आगरा।
विधायक (एमएलसी) विजय शिवहरे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुक्रवार को एमजी रोड स्थित सुभाष पार्क में “बोट संचालन” का शुभारंभ किया गया। विजय शिवहरे नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फीता काटा और बोटिंग सुविधा का उद्घाटन किया।

विजय शिवहरे ने मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत सुभाष पार्क में कराए गए लैंडस्केपिंग, डिजाइनिंग, सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पार्क की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों से जानकारी ली। विजय शिवहरे ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सुभाष पार्क के साथ-साथ सुभाष कॉलोनी के जीर्णोद्धार का कार्य भी कराया गया है। उन्होंने कहा कि पार्क में शुरू की गई बोटिंग सुविधा पर्यटकों और शहरवासियों के लिए नया आकर्षण बनेगी।

विजय शिवहरे कहा कि आज लोग स्वास्थ्य के लिए प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं और ऐसे में सुभाष पार्क उनके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। पार्क में हरियाली, सुंदर वाटिकाएं, शाम की सैर के लिए पाथवे और एडीए द्वारा तैयार की गई विभिन्न कलाकृतियां इसे खास बनाती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगरा के लोग रोजमर्रा की व्यस्तता से समय निकालकर स्वास्थ्य के लिए इस पार्क का उपयोग करेंगे।

बताया गया कि कुल 847.77 लाख रुपये की लागत से पार्क में कार्य कराए गए हैं, जिसमें 420.84 लाख रुपये से सुदृढ़ीकरण व सौंदर्यीकरण, और 426.93 लाख रुपये से लैंडस्केप डिजाइनिंग का कार्य कराया गया। पार्क में आने वाले लोगों के लिए कई नई सुविधाएं विकसित की गई हैं। इसमें बच्चों के लिए किड्स प्ले एरिया, झूले और वातानुकूलित भवन में इंडोर गेम्स (कैरम, शतरंज, वीडियो गेम, टेबल टेनिस, फुटबॉल आदि) की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा पार्क में चिट-चैट जोन, ओपन एयर जिम, योगा और मेडिटेशन जोन, स्टारगेजिंग जोन, आकर्षण के लिए डेक बोर्ड भी तैयार किया गया है। सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे और डिजिटल स्क्रीन भी लगाई गई हैं। आगंतुकों के लिए खानपान की सुविधा हेतु फूड स्टॉल भी बनाया गया है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, युवा नेता नीतेश शिवहरे समेत कई भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।









Leave feedback about this