January 28, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार शिक्षा/करियर

खेलो इंडिया में गौरी राय ने आइस स्कैटिंग में जीता गोल्ड मैडल; ओलंपिक में मैडल के साथ तिरंगा उठाने का सपना

गुरुग्राम।
ठंडे देशों का गेम ‘आइस स्कैटिंग’ भारत जैसे देश में अधिक लोकप्रिय भले ही न हो लेकिन हमारे यहां इस गेम की प्रतिभाओं की यहां कमी नहीं है। इनमें एक नाम हरियाणा की आइस फिगर स्कैटर सुश्री गौरी का भी है जिसने बीते दिनों ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स-2026’ में गोल्ड मैडल जीतकर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

बीते 22 जनवरी को लेह (लद्दाख) में आयोजित खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहीं गौरी राय ने आइस स्केटिंग स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया। गौरी ने 10.27 अंक हासिल किए, जबकि दूसरे नंबर पर रही आंध्र की जेस्सी राज 8.64 अंक ही बना सकी। गौरी राय बचपन से आइस स्कैटिंग में अपने टेलेंट का लोहा मनवाती आ रही हैं, और विभिन्न राष्ट्रीय स्पर्धाओं में विभिन्न आयु वर्गों में 10 से अधिक मैडल जीत चुकी हैं। वह इंटरनेशनल स्पर्धाओं में भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीत चुकी हैं।

गुरुग्राम में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा गौरी राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि “यह पदक उनके माता-पिता, कोच, स्कूल, हरियाणा सरकार और देश के आशीर्वाद का परिणाम है। खेलो इंडिया जैसे मंच ने हमें बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का अवसर दिया है।” गौरी का सपना है कि वह फिगर स्कैटिंग में ओलंपिक जैसी स्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व करे और वहां मैडल जीतकर शान से तिरंगा उठाए।

गौरी राय गुरुग्राम स्थित एनएसएफ इंटरनेशनल में डायरेक्टर फाइनेंस श्री प्रबोध कुमार राय सीए एवं श्रीमती रश्मि चौकसे राय की पुत्री हैं। गौरी राय इस मुकाम तक पहुंचने में अपनी मां श्रीमती रश्मि चौकसे राय की बड़ी भूमिका मानती है। श्रीमती रश्मि चौकसे राय मूलतः से जबलपुर की हैं जो रोहतक विश्वविद्यालय से संबद्ध एक कालेज मे माइक्रोबायोलॉजी की प्रवक्ता थीं, लेकिन गौरी की देखभाल के लिए अपनी जॉब छोड़ दी। हालांकि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ ही एबीवीपी और भाजपा के लिए अब भी काम करती रहती हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद मे वह रेडक्रास व आकृति जैसी संस्थाओं से जुड़कर समाजसेवा भी करती रही हैं। सामाजिक कार्यों में इतना सक्रिय रहने के बाद भी बेटी की प्रतिभा को निखारने में उन्होंने कभी कमी नहीं रखी।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video