स्व. श्री शिवम शिवहरे ‘सोनू’
पुण्यतिथिः 31.01.2025
अमृतं चैव मृत्युश्च द्वयं देहेप्रतिष्ठितम्।
मोहादुत्पद्यते मृत्यु: सत्येनोत्पद्यतेऽमृतम्॥
(शरीर में अमृत और मृत्यु दोनों हैं, मोह से मृत्यु और सत्य से अमृत प्राप्त होता है)।
आज एक बरस हुआ तुमको गए, लेकिन हम एक पल भी तुम्हारी यादों से जुदा नहीं होने पाए। तुम्हारी हंसी और तुम्हारी बातें घर के हर कोने में गूंजती हैं। अब तुम्हारी यादें ही हमारे जीवन का संबल हैं, जिनके सहारे हम बस जी रहे हैं। लेकिन, तुम जहां भी हो, हमेशा की तरह खुश रहना और खुशियां बिखेरते रहना। आज तुम्हारी प्रथम पुण्यतिथि पर हम तुम्हारी स्मृतियों को नमन करते हैं।
शोकाकुलः-
सरोज देवी गुप्ता ‘पत्नी स्व. श्री रघुवर दयाल गुप्ता’ (दादी मां)
संजीव गुप्ता ‘बंटू’ (पिता)
अश्विक शिवहरे (पुत्र)
बॉबी गुप्ता-प्रीती गुप्ता, अभिषेक गुप्ता-प्रियंका गुप्ता (चाचा-चाची)
प्रियंका गुप्ता-निखिल शिवहरे (बहन-बहनोई)
अंशिका गुप्ता (बहन)
आर्थक (ईशू), उत्कर्ष।
निवासः- कटरा खूबचंद गली, जसवंतनगर, इटावा।
संपर्कः-9634151515; 9634034024
समाचार
प्रथम पुण्यतिथिः स्व. श्री शिवम शिवहरे ‘सोनू’
- by admin
- January 31, 2026
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3 hours ago








Leave feedback about this