August 10, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आईएएस बने चित्रकूट के अभिषेक शिवहरे, प्रशिक्षु एसडीएम की नौकरी करते हुए बिना कोचिंग के पूरा किया सपना

शिवहरेवाणी नेटवर्क
नई दिल्ली।
दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप सिविल सेवा यानी दानिक्स (DANICS) के अधिकारी अभिषेक शिवहरे ने अपनी मेहनत के बल पर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया है। बीते दिनों यूपीएससी के घोषित रिजल्ट में अभिषेक शिवहरे को 414वीं रैंक हासिल हुई है। खास बात यह है कि अभिषेक शिवहरे ने यह सफलता एक बहुत व्यस्त रहने वाली नौकरी करते हुए बिना किसी कोचिंग की सहायता से प्राप्त की है। 
मूल रूप से उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के रहने वाले अभिषेक शिवहरे इन दिनों दिल्ली के शाहदरा जिले में प्रशिक्षु एसडीएम के रूप में तैनात हैं। 2018 में दानिक्स अधिकारी बने अभिषेक शिवहरे फिलहाल परिवार के साथ कड़कड़डूमा में रहते हैं। 
अभिषेक शिवहरे छात्र जीवन से ही सिविल सेवा मे जाना चाहते थे। लेकिन, सीमित संसाधनों के चलते पहले कोई नौकरी पाना उनके लिए जरूरी हो गया था। उन्होंने पहली नौकरी एनटीपीसी छत्तीसगढ़ में की थी जिसके बाद वह रेलवे में भर्ती हो गए।
रेलवे में नौकरी के दौरान ही उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी भी तेज कर दी। इसका सुखद परिणाम अगले ही वर्ष 2018 में मिला जब उन्होंने दानिक्स परीक्षा पास की और उन्हें प्रशिक्षु एसडीएम के रूप में शाहदरा में पोस्टिंग मिली। 
धुन के पक्के अभिषेक ने शाहदरा में एसडीएम की मुश्किल नौकरी करते हुए भी यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। इसके लिए उन्होंने कभी कोई कोचिंग नहीं ली और सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया। परीक्षा की रणनीति में उन्होंने अखबार पढ़ने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उनका कहना है कि अखबार पढ़ने से देश-दुनिया की घटनाओं के साथ ही विषय से संबंधित ऐसी चीजें मिलीं जो किताबों में नहीं थीं। 

फिलहाल अभिषेक शिवहरे को खुशी है कि उन्होंने देश की सेवा करने का जो सपना बचपन से देखा था, उसे पूरा कर लिया। इसके लिए वह अपने परिवार और स्वजनों का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलते। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video