August 2, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगराः कारोबारी अभिषेक गुप्ता के पुत्र ऋद्धिम गुप्ता की सड़क हादसे में मौत, दोस्त घायल

आगरा।
कमलानगर निवासी प्रतिष्ठित कारोबारी ‘अभिती ग्रुप ऑफ कम्पनीज’ के चेयरमैन श्री अभिषेक गुप्ता एवं श्रीमती आरती गुप्ता के 19 वर्षीय पुत्र ऋद्धिम गुप्ता की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। बीती देर रात मथुरा हाइवे पर आईएसबीटी के निकट हृदिम की कार डिवाइटर से टकराकर पलट गई। हृदिम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल है। 
मूल रूप से फिरोजाबाद में नई बस्ती निवासी अभिषेक गुप्ता (पुत्र श्री शांतिस्वरूप गुप्ता) आगरा में कमलानगर स्थित अनुपम हाइट्स में रहते हैं। उनका बड़ा पुत्र  ऋद्धिम  इन दिनों दिल्ली में रहकर बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। बीते रोज (20 जनवरी) अपने मम्मी-पापा की एनीवर्सरी पर बिना बताए आकर उन्हें सरप्राइज दिया था। शाम को उसके एक दोस्त का बर्थडे था जिसे सेलिब्रेट करने के लिए वह रात को अपने दोस्त रिदिम अग्रवाल (पुत्र मनीष अग्रवाल, निवासी कमलानगर)  के साथ उसी की इटियोस कार से गया था। ऋद्धिम  के ताऊजी श्री कुलदीप गुप्ता ने बताया कि रात करीब ढाई बजे पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की दी जानकारी के मुताबिक,  करीब बारह बजे मथुरा रोड आईएसबीटी के निकट यह हादसा हुआ। कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई थी। हादसे में ऋद्धिम  गुप्ता की  मौत हो गई, जबकि रिदिम अग्रवाल को घायल बताया है। रिदिम रैनबो  अस्पताल में भर्ती है जहां उसका उपचार चल रहा है।
ऋद्धिम गुप्ता के  परिवारीजन इस हादसे से सदमे की स्थिति में है। हादसा किस कदर भीषण था, इसका अंदाजा ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार को देखकर किया जा सकता है। यह गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने शनिवार शाम को पोस्टमार्टम कराने के बाद ऋद्धिम का शव परिजनों को सौंपा, जिसके बाद बहुत गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के