आगरा।
आगरा में आलोकनगर निवासी श्री नीरज गुप्ता पुत्र स्व. श्री जगदीश गुप्ता का शनिवार दिनांक 26 जून, 2021 को निधन हो गया है। ंमूल रूप से नाई की मंडी निवासी 44 वर्षीय श्री नीरज गुप्ता कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और जयपुर हाउस स्थित साकेत अस्पताल में भर्ती थे जहां आज शाम 4.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पत्नी श्रीमती रंजना गुप्ता, दो पुत्रियों जाह्नवी और मानवी को बिलखता छोड़ गए हैं। भाई श्री राजकुमार गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उनकी अंतिम यात्रा शाम 7.45 बजे उनके निवास ‘11, चिंताहरण मंदिर के पास, आलोकनगर, जयपुर हाउस, आगरा’ से ताजगंज स्थित मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि करीब दो महीने पहले ही श्री नीरज गुप्ता की माताजी श्रीमती ऊषा शिवहरे का निधन हो गया था।
समाचार
आगराः श्री नीरज गुप्ता (शिवहरे) का निधन, अंतिम यात्रा शाम 7.45 बजे
- by admin
- June 26, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 years ago


Leave feedback about this