August 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगराः शिवहरे महिलाओं ने बिखेरे बसंत के रंग; शिवहरे सशक्त महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया बसंत उत्सव; सामाजिक उत्थान का संकल्प

आगरा।
बसंत आते ही प्रकृति में खुशनुमा परिवर्तन होने लगते हैं जो हमें एक नई शुरुआत की भावना और उत्साह प्रदान करता है। आगरा में शिवहरे महिलाओं ने भी सामाजिक उत्थान की दिशा में नई शुरुआत के जोश के साथ बसंत उत्सव मनाया। नवगठित ‘शिवहरे सशक्त महिला मंडल’ की सदस्यों ने पारंपरिक गीतों और संस्कृति के रंगों से ऋतुराज बसंत का स्वागत किया। अध्यक्ष श्रीमती कविता रवि गुप्ता ने अधिक से अधिक स्वजातीय महिलाओं से संगठन से जुड़ने का आह्वान किया है, ताकि शिवहरे समाज खासकर शिवहरे महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान की दिशा में ठोस प्रयास किए जा सकें।
धाकरान चौराहा स्थित पुष्पक रेस्टोरेंट में बीते रोज आयोजित बसंत उत्सव का शुभारंभ कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी स्वजातीय महिलाओं ने बसंत ऋतु को लेकर अपने-अपने विचार और मनोभाव व्यक्त करते हुए सामाजिक उत्थान व एकता की दिशा में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का संकल्प व्यक्त किया। इस दौरान महिलाओं ने बसंत ऋतु से जुड़े पारंपरिक गीत गाए और नृत्य भी किया। कई स्पर्धाएं भी हुईं, जिनकी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। श्रीमती कविता रवि गुप्ता ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि उन्होंने अपने आदरणीय ससुरजी स्वतंत्रता सेनानी कीर्तिशेष श्री रामभरोसे लालजी शिवहरे व कीर्तिशेष श्री पन्नालालजी शिवहरे के जीवन से प्रेरणा लेकर समाजसेवा के संकल्प के साथ ‘शिवहरे सशक्त महिला मंडल’ का गठन किया है, जिसका लक्ष्य भगवान सहस्त्रबाहु के वंशव कलचुरी कलार समाज के उत्थान के लिए सच्चे मन से कार्य करना है।


शिवहरेवाणी से बातचीत में श्रीमती कविता रवि गुप्ता ने बताया कि महिला हेल्पलाइन ‘वेदना एक दर्द’ की अध्यक्ष रहते हुए उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि सामाजिक क्षेत्र में शिवहरे महिलाओं की सक्रियता बेहद कम है, और बात उन्हें खलती थी। वह मानती हैं कि कोई भी समाज अपनी आधी आबादी यानी महिलाओं के उत्थान के बिना आगे नहीं बढ़ सकता। इसीलिए उन्होंने स्वजातीय महिलाओं को एकत्र करने के लिए ‘शिवहरे सशक्त महिला मंडल’ का गठन किया था, जिसका पहला कार्यक्रम कार्तिक पूर्णिमा पर कैलाश मंदिर में पूजा-अर्चना का था। उन्होंने शिवहरे समाज की सभी महिलाओं से ‘शिवहरे सशक्त महिला मंडल’ से जुड़कर शिवहरे समाज के हित संबंधी सेवा कार्यों में अपना योगदान देने का अनुरोध किया।


कार्यक्रम में शिवहरे महिला समिति (दाऊजी मंदिर) की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती उपासना शिवहरे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में कंचन गुप्ता, गीता गुप्ता, शिल्पी शिवहरे, प्रिया शिवहरे, शैलजा शिवहरे, प्रीती गुप्ता, मोहिनी शिवहरे, शारदा शिवहरे, चंचल शिवहरे, साधना शिवहरे, रितु गुप्ता, पिंकी गुप्ता, जूली शिवहरे, सुनीता शिवहरे, काजल शिवहरे, रेखा शिवहरे, दीपाली शिवहरे, आरती शिवहरे, मीनाक्षी गुप्ता, रानी शिवहरे, गुंजन शिवहरे समेत कई स्वजातीय महिलाएं शामिल रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सहभोज का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती कविता रवि गुप्ता ने सभी

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, वुमन पॉवर

    कानपुर की डा. सुभाषिनी शिवहरे की अनूठी पहल; आठ

    मनोरंजन

    sample

    समाचार, वुमन पॉवर

    उत्साहजनक तस्वीरः समाज के लिए आगे आ रहीं महिलाएं;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी का

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;