———————–परिवार की ओर से शोक संदेश———————–
बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी पूज्य माताजी श्रीमती भूरी देवी (72 वर्ष) पत्नी स्व. श्री शिवनारायण शिवहरे का आकस्मिक निधन बुधवार दिनांक 19 मई, 2021 को हो गया है। उठावनी शुक्रवार दिनांक 21 मई, 2021 को दोपहर 3 से सायं 4 बजे तक ‘13/122/1, हल्का मदन, नाई की मंडी, आगरा’ पर होगी।
शोकाकुलः-
रामखिलाड़ी-पूनम (पुत्र-पुत्रवधु), रामनिवास (पुत्र), जीतू-प्रिया (पुत्र-पुत्रवधु)
पूनम-मनीष (पुत्री-दामाद)
अभिषेक, पीयूष, शिवान्श (पौत्र)
संपर्कः-8941830047, 7895275945
प्रतिष्ठानः-
वैष्णो भल्ला हाउस
धाकरान चौराहा, आगरा।
समाचार
आगराः श्रीमती भूरीदेवी शिवहरे की उठावनी 21 मई को सांय 3 से 4 बजे
- by admin
- May 19, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 years ago


Leave feedback about this