April 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25 जोड़ों का ‘शाही’ सामूहिक विवाह; एक साल की मेहनत का शानदार अंजाम

हजारीबाग।
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और उनके परिवार ने गुरुवार को 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह बड़े ही धूमधाम से कराया। डीपीएस के विशाल मैदान में बनाए गए 25 अलग-अलग मंडपों मे सभी जोड़े अग्नि के फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए। 5000 हजार से अधिक लोग इस अदभुत और अविस्मरणीय आयोजन के साक्षी बने।
बता दें कि भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने अपने दो जुड़वा भाइयों निशांत जायसवाल और प्रशांत जायसवाल के विवाह की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह सामूहिक विवाह कराया है। विधायक परिवार पिछले एक साल से इस आयोजन की तैयारी कर रहा था। सबसे पहला काम जरूरतमंद जोड़ों की तलाश करना था जिनकी शादी तो तय हो चुकी लेकिन आर्थिक संकोच के चलते विवाह नहीं कर पा रहे थे। खासी मशक्कत से ऐसे जरूरतमंद जोड़ों की तलाश भी कर ली गई। इसके बाद विधायक मनीष जायसवाल ने जिस भावना और उमंग से सामूहिक विवाह कराया, वह वाकई काबिले-तारीफ है।

विवाह-स्थल डीपीएस मैदान को सुरुचिपूर्ण तरीके से सजाया गया। मेहमानों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई। पैवेलियन में 25 जोड़ों के लिए अलग-अलग स्टेज सजाए गए और इसी तरह मैदान में 25 अलग-अलग मंडप बनाए गए। सुबह 11 बजे 25 दूल्हों की सामूहिक बारात जब विवास्थल पहुंची तो विधायक परिवार ने स्वयं बारात का स्वागत किया। दरवाजे पर बीएसएफ मेरू की बैंड की मनोहारी प्रस्तुति ने सभी दिल जीत लिया। कोलकाता के सुविख्यात धर्ममर्मज्ञ राघवेन्द्र कुमार गौतम उर्फ राघव पंडित जी और उनकी 40 पंडितों की टीम के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रत्येक जोड़े ने एक-दूजे को जयमाल पहनाई और अग्नि के फेरे लेकर पवित्र रिश्ते में बंध गए।
इधर आयोजन में पहुंचे वर-वधुओं के रिश्तेदारों और अतिथियों के मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया था। 30 कलाकारों की टीम ने शानदार प्रस्तुतियों से खुशियों के माहौल में चार चांद लगा दिए। सभी मेहमानों ने लजीज जलपान और भोजन का लुत्फ भी लिया। आयोजन की खास बात यह रही कि विवाह के साथ-साथ वरों को जीवनयापन के लिए ई-रिक्शा दिए गए, जबकि बेटियों को फ्रीज, टीवी, वाशिंग मशीन, कपड़े और बर्तन भेंट स्वरूप भेंट कीं। शाम 5 बजे विवाह के उपरांत बेटियों की विदाई की गई।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    शिवहरे महिलाओं ने प्रज्जवलित किए मनोकामनाओं के दीप

    समाचार

    सुरीले सुरों से आइडल स्टूडेंट बनें उत्कर्ष शिवहरे

    शिक्षा/करियर

    कॉनरेडियन आइडल बने उत्कर्ष शिवहरे..क्योंकि गाना आता है तो

    समाचार

    शिवहरे महिलाओं ने प्रज्जवलित किए मनोकामनाओं के दीप

    समाचार

    सुरीले सुरों से आइडल स्टूडेंट बनें उत्कर्ष शिवहरे