August 10, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

दाऊजी मंदिर में पंगत में परोसी अन्नकूट की प्रसादी; गोवर्धन महाराज के जयकारे से गूंजं उठा परिसर

आगरा। 
दीपोत्सव के चौथे दिन 5 नवंबर शुक्रवार को आगरा के शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में गोवर्धन का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया। मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और समाजबंधुओं ने गिरिराज महाराज की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की, और गोवर्धन महाराज से अपनी छत्रछाया सदैव बनाए रखने की प्रार्थना की। श्री बिजनेश शिवहरे की अध्यक्षता में नवगठित कार्यकारिणी के प्रबंधन में अन्नकूट की दिव्य प्रसादी के वितरण के साथ ही समाजबंधुओं को पंगत भी जिमाई गई। 

मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंद समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे ने पूजा अर्चना का आरंभ किया। मंदिर के पुजारी रामू पंडितजी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराई और सभी समाजबंधुओं के तिलक किया। पूजा अर्चना का समापन गोवर्धन महाराज की आरती के साथ हुआ। सभी समाजबंधुओ ने बार-बारी से गिरिराज महाराज की आरती उतारी। 
दाऊजी मंदिर के मुख्य परिसर में चूंकि निर्माण कार्य चल रहा है, लिहाजा यह पूरा आयोजन दाऊजी मंदिर की धर्मशाला ‘शिवहरे भवन’ में किया गया। पूजा-अर्जना के दौरान पूरा शिवहरे भवन गोवर्धन महाराज के जयकारों से बार-बार गुंजायमान होता रहा।

अंत में सभी ने अन्नकूट की स्वादिष्ट प्रसादी का आनंद लिया। मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही प्रसादी का वितरण किया गया, वहीं शिवहरेभवन में समाजबंधुओं को मेज-कुर्सी पर प्रसाद परोसा गया। अन्नकूट की गरमागरम सब्जी के साथ गर्म पूड़ियों के स्वाद ने सभी का मन हर लिया। 
इस दौरान सर्वश्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), संतोष गुप्ता, नवनीत गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता शिवहरे एडवोकेट (लोहामंडी), सोहनलाल शिवहरे (बोदला),  अजय शिवहरे (नाई की मंडी),  मनोज शिवहरे (मारुति एस्टेट),  अजय शिवहरे ‘अग्गू’ (नार्थ ईदगाह कालोनी),  राजीव गुप्ता (ताजगंज),  सुशील गुप्ता ‘बबलू’ (ताजनगरी, ताजगंज),  हरीश शिवहरे ‘गुड़ियल’ (मारुति एस्टेट),   मोतीलाल शिवहरे (छीपीटोला),  सुनील गुप्ता (नाई की मंडी),  आशीष शिवहरे ‘आशु’ (नॉर्थ ईदगाह कालोनी),  सुगम शिवहरे (फिरोजाबाद वाले) और अमित शिवहरे (फोटो जर्नलिस्ट) समेत समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही। 

भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विजय शिवहरे एवं स्व. श्री गोपीचंद शिवहरे की पुत्रवधु श्रीमती गीता शिवहरे के साथ ही कार्यकारिणी के संरक्षक मंडल के श्री भगवान स्वरूप शिवहरे (पूर्व अध्यक्ष) श्री सियाराम शिवहरे एडवोकेट (पूर्व सचिव), श्री  ब्रजमोहन गुप्ता (मोहन प्रिंटिंग प्रेस) की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। 
कार्यक्रम में सर्वश्री मुन्नालाल शिवहरे, मुकेश शिवहरे, लालता प्रसाद शिवहरे, हरीमोहन गुप्ता, अजीत गुप्ता, अनूप शिवहरे, सरजू गुप्ता (काकेभाई), श्री लकी शिवहरे समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video