शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा में लोहामंडी स्थित शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण में राम दरबार की स्थापना का एक वर्ष आगामी 26 फरवरी को पूर्ण हो रहा है। इस उपलक्ष्य में मंदिर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ की ओर से सुंदरकांड का आयोजन किया गया है। सुंदरकांड का लयबद्ध पाठ स्वयं रामभाई अपने चिर-परिचित अंदाज में करेंगे।
भगवान राम और उनके परमभक्त हनुमान के उपासक रामभाई ने शिवहरेवाणी को बताया कि 26 फरवरी को सायं 4 बजे से सुंदरकांड का पाठ होगा। इससे पूर्व रामभाई के परिवार द्वारा अर्पित नई पोशाक में सुसज्जित राम दरबार के आकर्षक फूल बंगले भव्य दर्शन होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ रामदरबार की पूजा-अर्चना कर भोग लगाकर किया जाएगा, और फिर सुंदरकांड पाठ के साथ ही प्रसादी वितरण का कार्य भी चलता रहेगा। रामभाई अपनी संगीत मंडली के साथ सुंदरकांड का पाठ करेंगे। रामभाई ने भक्तिरस के अनुरागियों से सुंदरकांड के पावन श्रवण का आग्रह किया है।
बता दें कि राधाकृष्ण मंदिर में राम दरबार की स्थापना रामभाई ने अपने पिताजी स्व. चिरंजीलाल शिवहरे एवं माताजी स्व. श्रीमती ब्रह्मादेवी शिवहरे की स्मृति में कराई थी जिसका प्राण-प्रतिष्ठा समारोह गत वर्ष 26 फरवरी को बड़े धूमधाम से हुआ था। राम दरबार में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और पवनपुत्र हनुमान की आकर्षक प्रतिमाएं हैं। गत दिवस रामभाई की ओर से राम दरबार और शिव दरबार के समक्ष स्टील रैलिंग भी लगवाई गई, ताकि भक्तगण पूजा-पाठ के दौरान निर्धारित दूरी बनाए रखें।
समाचार
वर्षगांठः 26फरवरी को राधाकृष्ण मंदिर के राम दरबार में गूंजेगा रामभाई का सुंदरकांड
- by admin
- February 24, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 years ago
Leave feedback about this