April 26, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

‘मेहंदी के शहर’ में खुशियों की बारात; पाली के सोजत में मेवाड़ा कलाल समाज के 36 जोड़े बने हमसफर; केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक ने आयोजकों का किया सम्मान

पाली।
मेहंदी के लिए प्रसिद्ध कस्बा सोजत गुरुवार (9 फरवरी) को शादी की खुशियों में सराबोर रहा। मौका था मेवाड़ा कलाल समाज के सामूहिक विवाह समारोह का जिसमें 36 स्वजातीय जोड़े परिणय सूत्र में बंधकर जीवन के हमसफर बन गए। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्रीपद नायक ने आयोजन की सराहना करते हुए नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। 

बता दें कि राजस्थान के पाली जिले में कस्बा सोजत से सटे सियाट गांव स्थित मेवाड़ा समाज भवन में यह समारोह क्षत्रिय मेवाड़ा समाज परगना सोजत सिटी के तत्वावधान में हुआ जिसमें हजारों की संख्या में स्वजातीय बंधुओं में भागीदारी की। केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक ने कहा कि सामूहिक विवाह आज के दौर की जरूरत हैं, इससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित होता है। ऐसे आयोजन में हजारों समाजबंधु अपनी उपस्थिति से समाज की एकता को मजबूती प्रदान करते हैं। इससे पूर्व सुबह बैंड-बाजों के साथ 36 दूल्हों की विशाल बारात नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी तो नजारा देखते ही बन रहा था। बारात में दूल्हों के रिश्तेदारों के साथ ही बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए। मेवाड़ा समाज भवन पर बारात के पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत किया गया। तोरण की रस्म के बाद सभी वर-वधु अपने लिए निर्धारित वेदी पर अग्नि के फेरे लेकर जीवनभर के लिए एक-दूसरे के हो गए। इस दौरान भव्य दावत में लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। 

मुख्य अतिथि श्रीपद नायक ने सामूहिक विवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष हीरालाल मेवाड़ा, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष मदनगोपाल मेवाड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल मेवाड़ा, समाजसेवी रामेश्वरलाल मेवाड़ा सोजत, पूर्व परगना अध्यक्ष चंपालाल मेवाड़ा, रामासनी बाला, भामाशाह दामोदरलाल मेवाड़ा, पूर्व विधायक संजना आगरी, सोजत नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जुगलकिशोर निकुंभ, सोहन मेवाड़ा को साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    धरोहर

    तीर्थराज पुष्कर में भी है सहस्रबाहु के वंशजों की

    समाज

    जब कलचुरी महिलाओं ने हाथों में लहराई तलवारें; सीहोर

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    गोटेगांव के पंकज चौकसे को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी;

    समाचार

    ‘महान दानी’ की स्मृति में ‘महादान’; कोटा के कलाल

    धरोहर

    तीर्थराज पुष्कर में भी है सहस्रबाहु के वंशजों की

    समाज

    जब कलचुरी महिलाओं ने हाथों में लहराई तलवारें; सीहोर

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी