August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कोरोना से जंगः अभिलाषा शिवहरे ने प्रशासन को भेंट की जरूरी दवाएं और स्टीमर मशीनें

नौगांव। 
छतरपुर जिले के नौगांव में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा धीरेंद्र शिवहरे ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ एक सकारात्मक पहल की है। उन्होंने अपने सांसद प्रतिनिधि पति श्री धीरेंद्र शिवहरे के साथ मिलकर तहसील प्रशासन को कोरोना के खिलाफ जंग में 40 हजार रुपये की दवाइयां प्रदान की हैं। इनमें 10 स्टीम मशीनें यानी भांप लेने वाले यंत्र भी शामिल हैं। 
बता दें कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा शिवहरे इससे पहले भी कोरोना के खिलाफ जंग में जन-सहयोग और जन-जागरूकता के अभियान चलाती रही हैं। पहले लॉकडाउन में अभिलाषा शिवहरे और उनका पूरा परिवार लंबे समय तक जरूरतमंदों तक निरतंर निःशुल्क भोजन एवं खाद्य सामग्री पहुंचाता रहा था जिसके लिए नगरभर में उनकी खूब सराहना की गई थी। 
स्नातकोत्तर (एमए, समाजशास्त्र) शिक्षित श्रीमती अभिलाषा शिवहरे का मायका भी चूंकि नौगांव का ही है, लिहाजा सामाजिक कार्यों में उन्हें स्थानीय लोगों का भी पूरा सहयोग प्राप्त होता है। वह एक ऐसे परिवार की बेटी है जो लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ा हुआ है। उनके भाई श्री अशोक राय सेवा भारती, छतरपुर के अध्यक्ष हैं औऱ आरएसएस के पूर्व नगर संचालक हैं। उनके पति श्री धीरेंद्र शिवहरे लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि भी हैं। वह विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। वर्तमान मे वैश्य महासम्मेलन के उपाध्यक्ष भी हैं। 
श्रीमती अभिलाषा शिवहरे ने बीते दिनों तहसील कार्यालय में प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों को 40 हजार रुपये की दवाएं और मशीनें भेंट कीं। एसडीएम विनय दुवेदी बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल ने पूर्व नपा अध्यक्ष अभिलाषा धीरेन्द्र शिवहरे का आभार व्यक्त किया । इस दौरन सांसद प्रतिनिधि श्री धीरेंद्र शिवहरे ने नगर की जन समस्याओं और कोविड 19 की बढ़ते संक्रमण पर सभी प्रशासनिक अधिकारियों से अहम चर्चा की ।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी का

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने