आगरा।
दाऊजी पूनो के पावन अवसर पर दाऊजी मंदिर में भजन-कीर्तन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें शिवहरे समाज ने अपने कुल-देवता ब्रजराज दाऊजी महाराज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। भजन मंडली के गीतों पर भक्ति-भाव का ऐसा वातावरण बना, कि हर कोई दाऊजी महाराज और माता रेवती के विवाह की मस्ती में सराबोर हो गया। फूलों की होली का ऐसा मंचन हुआ कि महिलाएं और पुरुष नृत्य करने से स्वयं को रोक न सके। स्वादिष्ट पौष-बढ़े और भोजन-प्रसादी के साथ समारोह का समापन हुआ।
बता दें कि दाऊजी मंदिर में सुबह दाऊजी महाराज की पूजा-अर्चना, अभिषेक, भोग, अर्पण का पारंपरिक आयोजन हुआ था जिसमें मंदिर अपनी अभूतपूर्व भव्यता में नजर आया, शाम को कलरफुल लाइटिंग में मंदिर परिसर और अधिक आकर्षक नजर आया। शाम छह बजे से शुरू हुई भजन-संध्या में समाजबंधुओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। काफी समय किसी सामाजिक आयोजन में ‘शिवहरे भवन’ इस कदर खचाखच भरा नजर आया। मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस दौरान महानगर के विख्यात अस्थि रोग चिकित्सक डा. डीवी शर्मा (बोन हॉस्पिटल) और उनकी पुत्रवधु डा. श्रीमती रश्मि शर्मा की उपस्थिति खास रही। उन्होंने कहा कि दाऊजी महाराज के प्रति उनकी आस्था ही उन्हें इस अदभुत समारोह में खींच लाई है। वह स्व. श्री गोपीचंदजी शिवहरे की पौत्रवधु श्रीमती गीता शिवहरे और ‘सरीन एंड सरीन’ फैमिली के साथ मंदिर आए थे।
इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने शाम को दाऊजी महाराज की पूजा अर्चना कर भजन संध्या का शुभारंभ कराया। इस दौरान दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्रराज शिवहरे, महासचिव आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, सचिव वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, सलाहकारद्वय विकास गुप्ता (सह संयोजक, व्यवसायिक प्रकोष्ठ, ब्रजक्षेत्र भाजपा) एवं रवि गुप्ता (ए2जेड), सोहनलाल शिवहरे (नाई की मंडी), अजय शिवहरे ‘अग्गू’ (नार्थ ईदगाह कालोनी), सुशील गुप्ता ‘बबलू’ (ताजनगरी, ताजगंज), हरीश शिवहरे ‘गुड़ियल’ (मारुति एस्टेट), मोतीलाल शिवहरे (छीपीटोला), धर्मेश कुमार शिवहरे (कैलाशपुरी), मनोज शिवहरे (मारुति एस्टेट), विजय शिवहरे (सिकंदरा), सुनील गुप्ता (नाई की मंडी), आशीष शिवहरे ‘आशु’ (नॉर्थ ईदगाह कालोनी) समेत कार्यकारिणी के साथ मुकेश शिवहरे (नॉर्थ ईदगाह) एवं रवि शिवहरे ‘बॉबी’ (नॉर्थ ईदगाह) ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे ‘अस्सो’, महासचिव मुकुंद शिवहरे, कोषाध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’, उपाध्यक्ष ऋषिरंजन शिवहरे समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। भजन संध्या में दाऊजी मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, वयोवृद्ध समाजसेवी श्री कृष्णमुरारी गुप्ता, श्री ब्रजमोहन शिवहरे (मोहन प्रिटिंग प्रेस), सियाराम शिवहरे एडवोकेट, मुन्नालाल शिवहरे, श्रीरंजन शिवहरे, साहित्यकार एवं कवि सीमंत साहू (शिवहरेवाणी), अजय गुप्ता (कृष्णा रेफ्रिजरेशन), सरजू गुप्ता ‘काकेभाई’ (एसएन मेडिकल कालेज), राजीव गुप्ता (गुजराती पाड़ा), सुगम शिवहरे (युवा कांग्रेस नेता), अनुज शिवहरे (प्रवक्ता, महानगर कांग्रेस) समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।
समाचार
दाऊजी मंदिर में भजन संध्या; सुर-लय और ताल की पवित्र त्रिवेणी में शिवहरे समाज ने देर रात तक लगाए गोते
- by admin
- December 20, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3 years ago
Leave feedback about this