भीलवाड़ा।
ध्रुव सुवालका..भीलवाड़ा का 24 साल का एक युवा जिसने अपने स्टार्टअप से शिक्षा जगत में धूम मचा रखी है। ‘ब्रेनीवुड’ नाम के उनके शिक्षा-मनोविज्ञान तकनीक आधारित एप के माध्यम से आज देशभर के हजारों बच्चे अपने पाठ्यक्रम के कठिन से कठिन सवालों को याद रखने की बहुत आसान तकनीकी सीख रहे हैं, और स्कूली परीक्षाओं में शानदार अंकों से सफलता पा रहे हैं।
महज दो साल के अंदर स्थिति यह है कि इस स्टार्टअप ने गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स, एशिया रिकार्ड बुक और इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया है। आज कंपनी के पास 50 लोगों की इनहाउस टीम है, जिसमें प्रशिक्षण विशेषज्ञ और शिक्षक भी शामिल हैं। कंपनी ने देशभर में 1500 फ्रेंचाइज का नेटवर्क खड़ा कर लिया लिया है। सिंगर शान और एक्टर शरमन जोशी जैसी लोकप्रिय हस्तियां उनकी कंपनी के विज्ञापनों में काम कर रहे हैं। यही नहीं, उनके ब्रेनीवुड को कई प्रतिष्ठित अवार्डों से नवाजा जा चुका है। हाल ही में ध्रुव के ब्रेनीवुड को इंडियन अचीवर्स फोरम द्वारा 2021 का एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड भी दिया गया।
ध्रुव सुवालका एमबीए (फाइनेंस) करने के बाद सीए फाइनल की तैयारी कर रहे हैं। ध्रुव भीलवाड़ा के प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउंटेंट और उद्यमी रजनीश सुवालका एवं श्रीमती कल्पना सुवालका के पुत्र हैं। वही रजनीश सुवालका जो कलचुरी प्रोफेशनल फोरम का गठन कर अब तक कई सुशिक्षित स्वजातीय युवाओं को शानदार प्लेसमेंट दिला चुके हैं। वह राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी के तौर पर सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं।
सीए की पढ़ाई करने दौरान ही ध्रुव सुवालका का रुझान अपना एक स्टार्टअप शुरू करने की ओर हुआ। किस्मत से, उन्हें साथ मिला जाने-माने मोटीवेशनल स्पीकर डा. विनोद शर्मा का जो उनके पिता श्री रजनीश सुवालका के मित्र हैं। बस, यहीं से शुरू होती है ‘ब्रेनीवुड’ की दास्तान। डा. विनोद शर्मा अक्सर अपनी स्पीचेज में एजुकेशनल एंड टेक स्टार्टअप ‘ब्रेनीवुड’ के पीछे ध्रुव सुवालका की मेहनत का उल्लेख करते हैं। ध्रुव बताते हैं कि आज पेरेंट्स की सबसे बड़ी समस्या है बच्चों में मोबाइल की लत, जिससे वे अपनी पढ़ाई से डायवर्ट हो रहे हैं, और लगातार वीडियो देखने से उनके मस्तिष्क की स्वाभाविक क्षमता एवं तीव्रता भी प्रभावित हो रही है। नतीजा यह, कि उन्हें सवाल याद नहीं होते जिससे उनका रिजल्ट खराब रहता है। पेरेंट्स की इसी समस्या के समाधान के तौर पर ब्रेनीवुड को प्रस्तुत किया गया है। ब्रेनीवुड में वीडियोज के माध्यम से बच्चों को उन छोटी-छोटी व्यवहारिक तकनीकों से अवगत कराया गया है जो उनकी लर्निंग को आसान कर देती है, और वे बड़ी आसानी से कठिन से कठिन सवालों को याद कर सकते हैं।
राम नाइक और मनीष सिसोदिया ने सराहा
ब्रेनीवुड एप्लीकेशन को दिल्ली की केजरीवाल सरकार के डिप्टी सीएम एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से जबरदस्त प्रोत्साहन मिला है। मनीष सिसोदिया ने एप्लीकेशन की सराहना करते हुए आजकल स्कूलों में पढ़ाई के तनाव व दबाव के देखते हुए इसे बेहद अहम माना है। उन्होंने डा. विनोद शर्मा और ध्रुव सुवालका से मिलकर इस पर चर्चा कि किस प्रकार दिल्ली के स्कूली बच्चों को इस एप्लीकेशन से लाभान्वित किया जा सके। ध्रुव ने हाल ही में स्वजाजीतय केंद्रीय मंत्री श्री राम नाइक से मिलकर ब्रेनीवुड एप्लीकेशन के बारे में उन्हें जानकारी दी। श्री राम नाइक ने इस पहल की सराहना करते हुए इसके विस्तार पर चर्चा की।
ओटीटी प्लेटफार्म पर ब्रेनीवुड के छोटे-छोटे फार्मूले आज पेरेंट्स की हर मुश्किल का सबसे सुलभ समाधान बन गए हैं, जो बच्चों के लिए कठिन विषयों को भी बेहद आसान बनाकर पढ़ाई के प्रति उनमें रुचि जागृत कर रहे हैं। ध्रुव का कहना है कि ब्रेनीवुड शुरू करने का उद्देश्य अपनी तरह का पहला एडटेक एप्लीकेशन बनाना है जो पढ़ाई में लगने वाले समय, तनाव और माता-पिता के खर्च को कम करके बच्चों के परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाए। साथ ही उन्हें पूर्ण समग्र विकास प्रदान करे। यह एप छात्रों के अध्य्यन के तनाव और दबाव को कम करता है और सीखने की वैज्ञानिक तकनीक प्रदान करता है। इस साल फरवरी में कोरोना महामारी के बीच ब्रेनीवुड ने अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन लांच किया। नौ माह में ही वह खासा लोकप्रिय हो गया। इस कदर, कि कई शिक्षण संस्थाओं की ओर से बच्चों के लिए डा. विनोद शर्मा और ध्रुव सुवालका के लेक्चर आयोजित किए जा रहे हैं। ध्रुव सुवालका ने बताया कि यदि स्वजातीय बच्चों के लिए ऐसे किसी लेक्चर या सेमीनार का आयोजन होता है तो वह निःशुल्क व सहर्ष इसके लिए तैयार हैं।
Leave feedback about this