August 7, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

शाबाश…शिवपुरी के ‘ऑक्सीजन मैन’ बने अमित शिवहरे

शिवपुरी।
कोरोना महामारी के इस दौर में प्राणवायु ऑक्सीजन के संकट ने जहां हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। वहीं, इस संकट को मुनाफाखोरों ने कमाई का अवसर मान लिया है। दवाइयों की कालाबाजारी से लेकर अस्पताल में मरीजों से पैसों की लूट-खसोट और ऑक्सीजन की जमाखोरी के शर्मसार कर देने वाले नित नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में शिवपुरी (मध्य प्रदेश) के युवा समाजसेवी अमित शिवहरे जैसे लोग भी हैं जो समाज में नैतिकता को अब भी जिंदा रखे हुए हैं। अमित शिवहरे अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की मदद कर रहे हैं, और खासतौर पर जरूरतमंद मरीजों के खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों को अपने खर्चे पर भरवाने के मिशन में जुटे हैं। 
अमित शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि वह प्रतिदिन 10 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाकर उन जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचा रहे हैं, जो कोरोना संक्रमण के चलते होम आइसोलेशन में हैं। इस काम में उनके मित्र बलबीर मिर्धा भी पूरा साथ दे रहे हैं। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे का कहना है कि इस कार्य में उन्हें पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री दिग्विजय सिंह के पुत्र श्री जयवर्धन सिंह का भी पूरा सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। वह जरूरतमंद मरीजों के परिजनों को उनके खाली सिलेंडर अपनी ओर से उसे भरकर सौंप रहे हैं। अमित शिवहरे ने कुछ दिन पहले ही पुलिस थाना देहात को भी 480 पाउण्ड ऑक्सीजन के सिलेंडर भरकर दिए थे। इसके बाद सभी थाना स्टाफ ने उनकी इस सहयोग के लिए सराहना की। इसके अलावा जिले के करैरा में भी एक कोरोना संक्रमित दंपत्ति को ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरत हुई तो इन्होंने शिवपुरी जिला मुख्यालय से खाली ऑक्सीजन सिलेण्डरों को भरकर उनके तक पहुंचाया।
श्री लालजी शिवहरे एवं श्रीमती सुनीता शिवहरे के पुत्र अमित शिवहरे ने यह संकल्प भी लिया कि वह सिलेंडर खाली होने पर स्वयं ही भरवाकर मरीजों की सेवा में सौपेंगे। इसके लिए सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा ने परमिशन लेटर भी जारी कर दिया है। शिवहरेवाणी से बातचीत में अमित शिवहरे ने कहा कि इस कोरोना महामारी में हमारा प्रयास यही रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की हम मदद कर सकें। हम इस सेवा के लिए अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझते हैं. इस दौरान उन्होंने अपील किया कि, जितने भी लोग ऑक्सीजन की खाली सिलेंडर अपने पास रखे हुए हुए हैं, वे मानवता के उदाहरण बनकर आगे आए और उन सिलेंडरों को प्रशासन या हमें देने की कृपा करें। हम प्रशासन और जिला चिकित्सालय सीएमएचओ की सहयोग से उनको भरवा कर जरूरतमंदों तक नि:शुल्क पहुंचाएंगे। अमित शिवहरे ने बताया कि इस कार्य में उन्हें धर्मपत्नी श्रीमती जैसिका शिवहरे और दोनों भाइयों समेत पूरे परिवार का सहयोग और प्रोत्साहन मिल रहा है। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, शिक्षा/करियर

    बेतिया के कुंदन जायसवाल ने कायल कर दिया; ऑल

    समाचार, वुमन पॉवर

    कानपुर की डा. सुभाषिनी शिवहरे की अनूठी पहल; आठ

    मनोरंजन

    sample

    समाचार, वुमन पॉवर

    उत्साहजनक तस्वीरः समाज के लिए आगे आ रहीं महिलाएं;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी का

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर