झांसी।
जातीय जनगणना पर छिड़ी बहस के बीच कई समाजों ने अपने स्तर पर अपनी जनगणना कराना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में झांसी में शिवहरे समाज ने भी ‘समाज जोड़ो अभियान’के तरह जगणना का अभियान छेड़ दिया है। ‘शिवहरे समाज समिति जनपद झांसी’ने बीते रविवार को अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ कई शिवहरे परिवारों से संपर्क कर उनके‘सदस्यता फार्म’भरवाकर किया।
इन बिंदुओं पर दर्ज की जानकारी
समिति के अध्यक्ष श्री विष्णु शिवहरे एडवोकेट के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अतुल गुप्ता और संयुक्त महामंत्री श्री नीरेज शिवहपरे एडवोकेट के प्रतिनिधिमंडल ने झांसी के लगभग 20 परिवारों से सीधे संपर्क कर उनके फार्म भरवाए। सदस्यता फार्म के निर्धारित प्रारूप में परिवार का मुखिया का नाम, वलदियत, जन्मतिथि, गोत्र, शिक्षा, कारोबार के बाद परिशिष्ट प्रारूप में अन्य सदस्यों की विस्तृत जानकारी दर्ज की।
विस्तृत डेटा से समाज को होगा लाभ
श्री विष्णु शिवहरे एडवोकेट ने शिवहरेवाणी को बताया कि ‘समाज जोड़ो अभियान’ के अंतर्गत जनपद मुख्यालय झांसी के साथ ही चिरगांव, मोठ, गरोठा समेत सभी उपनगरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनगणना कार्य शुरू हो जाएगा। आगामी 3-4 महीनों में यह कार्य संपन्न होने के बाद समाज की शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति की स्पष्ट तस्वीर सामने आ जाएगी। साथ ही जनपद के सभी शिवहरे परिवार अपने सामाजिक संगठन के सीधे संपर्क आ जाएंगे। जाहिर है कि यह व्यापक डेटा सामाजिक कार्यक्रमों की रुपरेखा के निर्धारण के साथ समाज की सगभागिता बढ़ाने में बेहद कारगार साबित होगा।
अभियान को मिला समाज का समर्थन
श्री विष्णु शिवहरे ने अभियान के पहले दिन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि पहले जिन परिवारों में भी वे गए, वहां उन्हें बहुत स्नेह प्राप्त हुआ। उन्होंने इस पहल पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया के लिए समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वे जिस भी परिवार में गए, वहां उनका स्नेह और सत्कार प्राप्त हुआ। कुछ लोगों को कुछ वाजिब शिकायतें थीं, सो उनके गिले-शिकवे दूर किए। खास बात यह है कि सभी परिवारों ने समिति से जुड़ने में तत्परता प्रदर्शित की और प्रतिनिधिमंडल को अपनी ओर से निर्धारित वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा कराया।
चुनाव में नेताओं के झांसे में न आएं समाजबंधु
श्री विष्णु शिवहरे एडवोकेट ने बताया कि परिवारों से संपर्क के दौरान राजनीति पर बातचीत भी की। चुनाव का माहौल है, ऐसे में शिवहरे परिवारों को सचेत किया कि नेताओं मीठी-मीठी बातों के जाल में फंसने से बचें, बल्कि अपना वोट तय करने में अपने हित और विचारधारा के साथ समाज-हित को भी अपनी सोच में रखें। शिवहरे परिवारों को समझाइश की दी कि अपने वोट की ताकत को व्यर्थ न जाने दें, बल्कि समाज के साथ मिलकर अपने इस शक्ति में और वृद्धि करें। श्री विष्णु शिवहरे एडवोकेट ने बताया कि आगामी दिनों में चुनाव से पहली राजनीतिक जागरूकता के कार्यक्रम भी समिति की ओर से आयोजित किए जाएंगे।
इन परिवारों से की मुलाकात
सुबह नौ बजे से शुरू हुआ संपर्क अभियान शाम सात बजे तक चला, इस दौरान करीब बीस परिवारों में गए। इनमें श्री निहालचंद शिवहरे, सीपरी (संरक्षक), श्री अतुल गुप्ता (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) मेंहदी बाग, श्री कमल किशोर शिवहरे आंतिया ताल, श्री पवन शिवहरे (महामंत्री), श्री गंगा राम शिवहरे, श्री महेश चौकसी, श्रीमती जयदेवी चौकसे (सभी सूद कॉलोनी), श्री अवधेश कुमार गुप्ता (उपाध्यक्ष) मिशन कंपाउंड, श्री राजकुमार शिवहरे, श्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता (सभी गोंदू कंपाउंड), श्री जगदीश शिवहरे, श्री घनश्याम शिवहरे, श्री रामस्वरूप शिवहरे, श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे, श्री सोनू शिवहरे, श्री कमलेश शिवहरे (सभी राय गंज), श्री अभिषेक शिवहरे (नानक गंज) से मुलाकात की।
Leave feedback about this