November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

सराहनीयः मंत्री रविंद्र जायसवाल जरूरतमंदों को रोज 100 ऑक्सीजन सिलेंडर निःशुल्क देंगे

वाराणसी।
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने काशी में कोरोना संक्रमितों के लिए प्रतिदिन 100 ऑक्सीजन सिलेंडर निःशुल्क वितरित करने की व्यवस्था की है। क्षेत्र के लोगों ने मंत्री के इस कदम की सराहना की है। बता दें कि बीते दिनों टीकाकरण के एक कार्यक्रम में  उनके विलंब से पहुंचने पर खासा हंगामा हुआ था जिसे लेकर मीडिया में खासी चर्चा रही थी। 
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार पूरी ताकत के साथ कोरोना संक्रमितों के जीवन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से कोरोना संक्रमितों के लिए निःशुल्क ऑक्सीजन रिफिलिंग सेवा की शुरुआत आज (शनिवार, 8 मई) से की जा रही है। 
जिन जरूरतमंदों को ऑक्सीजन की आवश्यकता हो वह वाराणसी के शहर उत्तरी विधानसभा कार्यालय शंकर भवन गुलाब बाग पर आधार कार्ड की छाया प्रति, कोविड 19 पॉजीटिव रिपोर्ट की छाया प्रति और डाक्टर के लिखे पर्चे पर्चा की छाया प्रति के साथ अपना खाली सिलेंडर लेकर आएं, उन्हें रिफिलिंग करके तत्काल निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जन लोगों के पास खाली ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होगा, उन्हें मौके पर एनजीओ द्वारा गारंटी के रूप में न्यूनतम निर्धारित धनराशि जमा कराकर उन्हें भी ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। 
बता दें कि इससे पहले जायसवाल ने अपनी विधायक निधि से राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के लिए 68 लाख रुपये के उपकरण की खरीद का प्रस्ताव बनाया है जिसमें 58 लाख 20 हजार रुपये से 20 एफएचएनसी मशीनें, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन व एक्सरे मशीनों की खरीद का प्रपोजल है, जबकि 9 लाख 44 हजार रुपये से 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों की खरीद का प्रस्ताव है। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video