August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

अमरावती में महाधिवेशन 5 मार्च को; कलाल समाज को महामंडल का तोहफा देंगे डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस? देशभर से लोगों का आगमन शुरू

अमरावती। 
अखिल भारतीय कलवार, कलाल, कलार महासभा की महाराष्ट्र प्रदेश इकाई का महाधिवेशन एवं विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार, 5 मार्च 2023 को विदर्भ की ‘संस्कारधानी’ अमरावती में होने जा रहा है। ‘एकीकरण’, ‘सशक्तीकरण’ और ‘आत्मनिर्भर’, इन मंत्रों के साथ तीन सत्रों में होने वाले इस विशाल आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अंतिम एवं समापन सत्र की अध्यक्षता के लिए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के आगमन का कार्यक्रम आयोजन समिति को प्राप्त हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि कार्यक्रम में फड़नवीस कलाल समाज के हित की कोई घोषणा भी कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र के कलाल समाज के एक शिष्टमंडल ने फड़नवीस से मुलाकात की थी और उन्हें कलार समाज के आर्थिक नियोजन के लिए महामंडल के गठन समेत अन्य कई मांगों का ज्ञापन उन्हें सौपा था। उम्मीद की जा रही है कि फड़नवीस इस बड़े कार्यक्रम में  कलाल समाज को इस महामंडल के गठन का तोहफा दे सकते हैं। महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल मालवीय ने शिवहरेवाणी को बताया कि संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में होने वाले इस महाधिवेशन में तीन हजार से अधिक स्वजातीय बंधुओं के आने की संभावना है। देशभर से लोगों का आगमन शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक लाइव के जरिया किया जाएगा। कार्यक्रम का पहला सत्र सुबह नौ बजे से शुरू होगा जिसकी अध्यक्षता नागपुर के जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री दीपक जायसवालजी की अध्यक्षता में होगा, जबकि उदघाटन कलचुरी एकता सर्ववर्गीय संघ नागपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. बीआर काकपुरे करेंगे।

पूर्वाह्न 11 बजे से दूसरा सत्र होगा, ‘महिला सशक्तीकरण और समाज में महिलाओं का योगदान एवं महिला स्वास्थ्य’ विषय पर होने वाले इस सत्र में डा. छाया दुरुगकर विशेष आख्यान देंगे। जबकि सबसे महत्वपूर्ण तीसरा सत्र 11.30 बजे से होगा जिसकी अध्यक्षता महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस करेंगे। कार्यक्रम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं लोकलेखा समिति के सभापति श्री तारकिशोर भगत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था और उनकी स्वीकृति भी प्राप्त हो गई थी, लेकिन अचानक उनके पिता के निधन से उनका आगमन संभव नहीं रहा है। इस सत्र में प्रमुख अतिथियों के तौर पर अमरावती की सांसद नवनीत राणा, राज्यसभा सदस्य डा. निल बोंडे, पूर्व पालकमंत्री एवं विधायक केशवराव मानकर तथा प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री जयनारायण चौकसे मंचासीन रहेंगे। 
तीसरे सत्र के बाद विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन शुरू जाएगा। महाधिवेशन में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली हस्तियों को कलाल रत्न, कलाल गौरव, कलाल श्री और कलाल श्रीमती के सम्मान से विभूषित किया जाएगा। कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर भाई पटेल, महासचिव किशोर भगत, कोषाध्यक्ष मनीष राय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हरीशचंद्र कलाल (बांसवाड़ा), रमेश कलाल (गुजरात) समेत राष्ट्रीय संगठन से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी भाग लेंगे। आयोजन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में राष्ट्रीय सचिव ललित समदुलकर, प्रदेश अध्यक्ष कमल मालवीय, महिला प्रदेश अध्यक्ष अनीता मावले, युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष अजय चित्तोड़े, जिलाध्यक्ष सुरेश मालवीय, अनिल शैंडे, अनिल मालवीय, विजय चिलात्रे, डा. गोपीचंद भमोरे, अनिल मालवीय, विजय राउत, किशोर सावले, दीपक राउत, आशीष गवरा, महादेव उके समेत अमरावती के तमाम सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी शिदद्त से जुटे हुए हैं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक

    वुमन पॉवर, समाचार, समाज

    कोटा में कलाल महिलाओं ने कराया 8 जोड़ों का

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    शिवपुरी के कलचुरी समाज को मिलेगी नई धरोहर, सहस्रबाहु