आगरा।
कोरोना महामारी का दूसरा दौर दिन पर दिन खतरनाक रूप लेता जा रहा है। आगरा के शिवहरे समाज में आज 13 अप्रैल को कोरोना ने एक और जान ले ली। नाई की मंडी निवासी श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता (भिंड वाले) का आज निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
खास बात यह है कि श्री लक्ष्मी नारायणजी ने बीती 3 अप्रैल को लोहामंडी में राधाकृष्ण मंदिर के सामने स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोवेक्सिन की डोज लगवाई थी। टीका लगने के दो दिन बाद ही उन्हें बुखार आने लगा. तबीयत अधिक बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें हरीपर्वत स्थित एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां जांच में उन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई। उपचार कर रहे चिकित्सको ने दो दिन पहले उन्हे एसएन मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड के लिए रैफर कर दिया था लेकिन एसएन के कोरोना वार्ड में बेड खाली नहीं होने की वजह से उन्हें उसी निजी अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया। मंगलवार 13 अप्रैल की सुबह एसएन में बेड खाली होने पर उन्हें वहां भर्ती कराया गया, जहां दोपहर को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। वह वरिष्ठ भाजापा नेता श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई के बहनोई थे।
समाचार
टीका लगवाने के दो दिन बाद हुआ कोरोना और दसवें दिन मौत, लक्ष्मी नारायण गुप्ता (भिंड वाले) नहीं रहे
- by admin
- April 13, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 years ago


Leave feedback about this