वाराणसी।
संयम नेतृत्व का एक महत्वपूर्ण गुण होता है, और भारत जैसे लोकतंत्र में किसी भी नेता के लिए यह बहुत जरूरी भी है। क्योंकि, लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है, इसीलिए नेता को उसकी बात धैर्य से सुननी चाहिए, और कई बार तो ताने भी झेलने पड़ जाते हैं। लेकिन, जब मंत्री के ओहदे पर बैठा कोई निर्वाचित जनप्रतिनिधि सामान्य शिकायत पर अपने ही निर्वाचन क्षेत्र की ‘जनता’ को मारने दौड़ पड़े, तो इस स्थिति पर अफसोस ही किया जा सकता है।
ऐसा वाकया हुआ वाराणसी के शिवपुर सीएचसी में। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री एवं स्थानीय विधायक रविंद्र जायसवाल को इस केंद्र पर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करना था। लेकिन वह काफी विलंब से पहुंचे। वहां टीका लगवाने के लिए धूप में खड़े लोग मंत्री के इंतजार में परेशान हो रहे थे। निर्धारित समय से काफी देर बाद मंत्रीजी वहां पहुंचे, तो भीड़ में खड़े एक शख्स ने अव्यवसाओं पर आपत्ति जताते हुए मंत्रीजी को खरी-खोटी सुना दी। इस पर मंत्रीजी बुरी तरह गुस्सा हो गए और उस शख्स को मारने के लिए दौड़ पड़े। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ते हुए मंत्री को किसी तरह रोक लिया। लेकिन इस वाकये की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं। पीडि़त शख्स का आरोप है कि वह और वहां मौजूद लोग काफी देर से धूप में खड़े परेशान हो रहे थे, लेकिन मंत्री के इंतजार में टीकाकरण शुरू नहीं हुआ। उसने आपत्ति जताई तो मंत्री जी मारने को दौड़ पड़े।
समाचार
कोरोनाः ‘जनता’ की बर्दाश्त नहीं कर पाए मंत्रीजी, भीड़ में एक शख्स को मारने दौड़ पडे
- by admin
- May 1, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 years ago
Leave feedback about this