लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में कलचुरी समाज के प्रमुख स्तंभों में से एक सच्चेनंद गुप्ता ‘सच्चे’ नहीं रहे। वह बीते 11 दिनों से कोरोना से संक्रमित थे, बुधवार सुबह लखनऊ के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी अंत्येष्टी कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत उनके फार्महाउस पर की जाएगी।
53 वर्षीय सचिदानंद गुप्ता (शिवहरे) पत्रकार और प्रिटिंग कारोबारी होने के साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में अपनी गहरी पकड़ रखते थे। वह उर्दू का एक अखबार भी प्रकाशित करते थे। वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते थे। सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी रहती थी। मूल रूप से इटावा के जसवंतनगर निवासी श्री सच्चेनंद गुप्ता भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे के समधी थे। वह अपने पीछे पत्नी श्रीमती डॉली गुप्ता, पुत्र विक्की गुप्ता और विवाहित पुत्री शिवांशी शिवहरे को बिलखता छोड़ गए हैं। शिवांशी का विवाह भाजपा नेता श्री विजय शिवहरे के पुत्र उमंग शिवहरे से हुआ है।
Leave feedback about this