आगरा।
एमएलसी के लिए आगरा-फिरोजाबाद (स्थानीय प्राधिकारी) सीट पर मतों की गिनती मंगलवार 12 अप्रैल को होगी। दोपहर 12 बजे तक नतीजे घोषित होने की संभावना है। भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे के समर्थक उनकी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। लिहाजा विजयी घोषित होने के बाद जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारियां की गई हैं।


जानकारी के मुताबिक, मंडी समिति पर सुबह साढ़े सात बजे से ही भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा शुरू हो जाएगा। विजय शिवहरे स्वयं भी वहां मौजूद रहेंगे। दोपहर को नतीजे घोषित होने के बाद मंडी समिति से विजय शिवहरे अपने समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में लौटेंगे। उनके काफिले में खासी संख्या में कारें और बाइकें शामिल होंगी। रास्ते में ट्रांसयमुना कालोनी, वाटरवर्क्स चौराहा, लगड़े की चौकी, सुल्तानगंज की पुलिया, भगवान टाकीज चौराहा, दीवानी गेट नं-1 के सामने केके एंटरप्राइजेज, दीवानी चौराहा, शाह मार्केट, स्पीड कलर लैब, हरीपर्वत चौराहा, सॉलिटेयर होटल हरीपर्वत, सेंट जोंस चौराहा, साईं मंदिर राजा की मंडी, एसएन इमरजेंसी, आगरा कालेज, नालबंद चौराहा, सुभाषपार्क, पथवारी मंदिर, धाकरान चौराहा, गर्ग कांप्लेक्स, मोती पैलेस पर विजय शिवहरे के भव्य स्वागत होंगे।
.jpg)
.jpg)
दीवानी गेट नंबर-1 के सामने केके एंटरप्राइजेज पर विजय शिवहरे का स्वागत वरिष्ठ भाजपा नेता केके शिवहरे एवं अंशुल शिवहरे की ओर से किया जाएगा। शाह मार्केट पर दीपेश शिवहरे की ओर से स्वागत रखा गया है। राजा मंडी चौराहा स्थित साईं मंदिर पर राधाकृष्ण मंदिर (शिवहरे समाज) के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता द्वारा विजय शिवहरे का स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा। धाकरान चौराहे के आगे गर्ग कांप्लेक्स पर रिंकु गुप्ता (मेडिकल स्टोर) और मोती पैलेस पर युवा भाजपा नेता नीतेश शिवहरे एवं रवि शिवहरे (बॉबी भाई) द्वारा स्वागत किया जाएगा। मोती पैलेस से विजय शिवहरे पैदल ही नार्थ ईदगाह कालोनी स्थित अपने घर के लिए प्रस्थान करेंगे,जहां उनके साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थक साथ होंगे।
Leave feedback about this