शिवहरेवाणी नेटवर्क
इंदौर।
फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं अभिनेता मुकेश आर. चौकसे ने भगवान सहस्त्रबाहु पर आधारित एक टीवी सीरियल और एक फीचर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। सीरियल और फिल्म का निर्माण भगवान सहस्त्रबाहु के वंशज कलचुरी समाज के सहयोग से किया जाएगा। चौकसे ने कहा, इन दोनों प्रोजेक्ट में पर्दे पर एवं पर्दे की पीछे की भूमिकाओं में कामं करने के लिए कलचुरी समाज की प्रतिभाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। यही नहीं, इनसे होने वाली आय का उपयोग स्वजातीय बच्चों की शिक्षा तथा समाजहित के अन्य कार्यों में किया जाएगा।
मुकेश आर चौकसे ने शिवहरे वाणी से बातचीत में यह जानकारी दी है। बता दें कि हाल ही में दूरदर्शन पर प्रसारित टीवी सीरियल विष्णु पुराण को लेकर खासा हंगामा मचा था जिसमें कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु के चरित्र को गलत और मनमाने तरीके से प्रस्तुत किया गया था। कलचुरी समाज के एकजुट विरोध के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इसका प्रसारण रोकना पड़ा था। अब मुकेश आर. चौकसे ने जिम्मेदारी ली है कि वह फिल्म और टीवी सीरियल के माध्यम से भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की महानगाथा को समाज के सामने प्रस्तुत करेंगे।
स्वजातीय प्रतिभाएं संपर्क करें
मुकेश आर चौकसे ने बताया कि सहस्त्रबाहु पर आधारित टीवी सीरियल 200 एपीसोड का होगा, जबक फिल्म सवा दो घंटे की होगी। फिल्म और सीरियल में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के साथ ही विभिन्न भूमिकाओं के लिए कलचुरी समाज की प्रतिभाओं को अवसर दिया जाएगा। लिहाजा, कलचुरी समाज का कोई टेलेंट फिल्म या सीरियल में पर्दे पर एक कलाकार की हैसियत से काम करना चाहता है या पर्दे के पीछे निर्माण टीम में शामिल होना चाहता है तो उनसे संपर्क कर सकता है। एक्टिंग, सिंगिग, म्यूजिक या फिल्म मेकिंग की जानकारी रखने वाली समाज की प्रतिभाओं के लिए एक शानदार अवसर हो सकता है।
समाज के सहयोग से होगा निर्माण
चौकसे ने बताया कि फिल्म का निर्माण समाज के सहयोग से किया जाएगा और इससे होने वाली आय का इस्तेमाल समाज की एक 11 सदस्यीय निःस्वार्थ कमेटी की देखरेख में स्वजातीय बच्चों की शिक्षा एवं समाज के अन्य कल्याणकारी कार्यों में किया जाएगा। फिलहाल सीरियल और फिल्म के निर्माण के लिए पैसा जुटाने के वास्ते समाज की एक समिति भी बना दी गई है। मुकेश आर. चौकसे को भरोसा है कि दोनों प्रोजेक्ट पर जल्द कार्य शुरू हो जाएगा।
पहले भी बनाया था सहस्त्रबाहु पर सीरियल
खास बात यह है कि अब तक सोलह फिल्में बना चुके मुकेश आर चौकसे 1999 में भी भगवान सहस्त्रबाहु पर 13 एपीसोड का एक सीरियल तैयार कर चुके हैं, जिसके दूरदर्शन पर प्रसारण किया गया था। हालांकि सीरियल के केवल तीन एपीसोड ही प्रसारित हो सके थे जिसके बाद किन्हीं विशेष परिस्थितियों में इसके सभी एपीसोड प्रसारित नहीं हो पाए थे। खास बात यह है कि संभवतः यह पहला टीवी सीरियल था जिसने सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट हासिल किया था।
दादाजी से मिली गहन जानकारियां
मुकेश आर चौकसे बताते हैं कि उनके दादाजी स्व. श्री खच्चूरामजू चौकसे को भगवान सहस्त्रबाहु के जीवन, उन्हें लेकर विभिन्न पौराणिक उल्लेखों और मान्यताओं की गहरी जानकारी थी। उन्हीं से प्राप्त जानकारियों और स्वाध्याय के आधार पर उन्होंने टीवी सीरियल और फिल्म की स्क्रिप्ट को 1992 में ही रजिस्टर्ड करा लिया था।
Leave feedback about this