August 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

जगमगा उठे दाऊजी मंदिर के कंगूरे…राधाकृष्ण मंदिर में रंगोली और शिवहरे गली में जमकर आतिशबाजी

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
अयोध्या में बीते रोज राम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास पर पूरे देश में उल्लास छाया रहा। लोगों ने अपने घरों में दीये जलाए, आतिशबाजी की और मिष्ठान्न वितरित किया। इस अवसर पर आगरा के शिवहरे समाज की दोनों धरोहरें मंदिर श्री दाऊजी महाराज और राधाकृष्ण मंदिर भी घी के दीपकों से जगमगा उठे। नाई की मंडी की शिवहरे गली का सामाजिक स्थल ‘खरैड़ा’ में सभी समाजबंधुओं ने जमकर आतिशबाजी की और रंगोली भी सजाई गई। यही नहीं, लगभग प्रत्येक शिवहरे परिवार ने अपने घर, गली और सोसायटी में रोशनी की। 


सदरभट्टी चौराहा स्थित मंदिर श्री दाऊजी महाराज में प्रबंध समिति की ओर से 51 दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। मंदिर के कलात्मक कंगूरे दीपकों से जगमगाहट से रोशन हो उठे। मंदिर के राम दरबार, प्राचीन हनुमानजी के समक्ष विशेष दीपसज्जा की गई। इस कार्यक्रम की रूपरेखा मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष भगवान स्वरूप शिवहरे की अगुवाई में सोमवार को हुई बैठक में तय कर ली गई थी। दीपसज्जा के दौरान प्रबंध समिति के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे। 


वहीं लोहामंडी स्थित मंदिर श्री राधाकृष्ण के दरबार को समाज के बच्चों ने सुरुचिपूर्ण तरीके से सजाया। मंदिर परिसर में बनाई गई रंगोली की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। प्रवेश द्वार से लेकर राधाकृष्ण दरबार और राम दरबार तक प्रज्ज्वलित दीपकों की कतारें राम मंदिर के निर्माण को लेकर समाज के उत्साह को उजागर कर रही थीं। इस दौरान भगवान की विशेष आरती भी की गई। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों और दीप सज्जा में योगदान करने वाले समाज के युवाओं और बच्चों को बधाई दी है।


नाई की मंडी की शिवहरे गली में दीप-सज्जा और आतिशबाजी का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र राज शिवहरे के पुत्र एवं प्रसपा के युवा नेता लकी शिवहरे की ओर से यह कार्यक्रम खरैड़े में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूरी गली को दीपकों से सजाया गया। खरैड़ा परिसर में जमकर आतिशबाजी की गई। खरैड़ा स्थित मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही प्रसाद भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में अंकुर गुप्ता, अनुज गुलहरे, अक्षत, आयुष, हर्षित का विशेष रूप से सहयोग रहा। कमलेश, रेखा, मंजू , उषा, कुसुम, अलका, नेहा, वर्षा, ज्योति, ममता, पूनम, आरती, गीता, एवं आदि महिलाओं ने प्रभु श्री राम के कीर्तन भजन करें। वरिष्ठ समाजबंधु मुन्ना लाल शिवहरे, जे पी शिवहरे, लाला भाई, सुगम शिवहरे, संजय शिवहरे, बबलू शिवहरे आदि की देखरेख में यह कार्यक्रम हुआ।


राधाकृष्ण मंदिर के महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे की पहल पर एक अन्य कार्यक्रम पुष्पांजलि गार्डेनिया में आयोजित किया गया। इस दौरान पूरी सोसाइटी को विद्युत प्रकाश से सजाया गया। सोसाइटी के पार्क में राम दरबार सजाया गया जहां प्रत्येक परिवार की ओर से 11-11 दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। मुकुंद शिवहरे और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोनिया शिवहरे ने भगवान राम की आरती थी। सोसायटी के सभी लोगों ने अध्यक्ष मुकुंद शिवहरे की इस पहल की सराहना की।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    समाचार

    मुरैना में शानदार पहल…सामाजिक कुरीतियों और चुनौतियों के खिलाफ

    समाज

    आइये शिवहरे समाज के अदभुत दाऊजी महाराज की महाआरती

    समाज

    आगरा के शिवहरों ने दाऊजी महाराज की अदभुत महाआरती