शिवहरेवाणी नेटवर्क
ग्वालियर।
कोविड-19 महामारी अपने पांव पसारती जा रही है, और ऐसे में डावांडोल होते आर्थिक हालात ने चिंता और बढ़ा दी है। जबकि, हम तनावमुक्त होकर ही मौजूदा चुनौतियां का सामना कर सकते हैं। ऐसे में कलचुरी महिला मंडल ने सावन में एक सराहनीय पहल की। सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए ऑनलाइन स्पर्धाएं आयोजित कीं ताकि महिलाएं तनावमुक्त रहें और मनोरंजन का माहौल भी बना रहे।
यही नहीं, हरियाली अमावस्या को मण्डल की सभी महिलाओं ने अपने अपने घरों ओर आस पास के क्षेत्रों में पौधारोपण तक घरती को हरा-भरा व प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश भी दिया।
मंडल की अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता ने शिवहरेवाणी को बताया कि बीते 10 जुलाई से स्पर्धाओं का दौर शुरू हुआ जो 23 जुलाई तक चला। इस दौरान
मेंहदी प्रतियोगिता , डांस , राजस्थानी ड्रेस कॉम्पटीशन ओर सावन गीत मल्हार प्रतियोगिता आदि ऑनलाइन रखी गई हैं।
मेंहदी प्रतयोगिता रेणु शिवहरे प्रथम रहीं, जबकि डांस कंप्टीशन में निधि जायसवाल ने बाजी मारी। राजस्थानी ड्रेस में गायत्री शिवहरे को विजेता चुना गया। सावन गीत मल्हार प्रतियोगिता में रेणु शिवहरे विजयी रहीं।
ऑनलाइन प्रतियोगिता का जजमेंट संस्था की सीनियर सदस्य श्रीमती रूपलता गुप्ता, सुमन गुप्ता, कमला शिवहरे, मीरा शिवहरे ने किया।
Leave feedback about this