February 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कोरोना है तो क्या…शिवहरे महिलाओं ने यूं पूरा किया सावन संकल्प

शिवहरेवाणी नेटवर्क
मुरैना।
हादसों की जद पे हैं तो मुस्कराना छोड़ दें,
जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें।
कुछ ऐसा ही हौसला दिखा रही हैं मुरैना की शिवहरे महिलाएं। बेशक इस बार सावन के उल्लास पर कोरोना का खौफ हावी है, शिवालय सूने हैं, पेड़ों पर न तो झूले पड़े और ना ही सावन के गीत सुनाई दे रहे हैं। लेकिन, ऐसे में भी शिवहरे महिला मंडल की सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रकृति को हरा-भरा रखने का अपना ‘सावन-संकल्प’ पूरा किया। 


बता दें कि शिवहरे महिला मंडल मुरैना की ओर से हर साल सावन में हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण किया जाता है। इस बार कोरोना महामारी ने लोगों ने अपने घरों में रहने को मजबूर कर दिया है। मुरैना में तो प्रशासन ने एहतियातन कर्फ्यू भी लगा रखा है। इस पर भी शिवहरे महिला मंडल की सदस्यों ने हर साल की तरह इस बार भी सावन में पौधारोपण करने का अपना संकल्प पूरा किया, लेकिन मुख्तलिफ अंदाज में। 
मंडल की सचिव श्रीमती अंजना शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि इस बार हरियाली अमावस्या को सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही पौधारोपण किया। अध्यक्ष श्रीमती अनीता शिवहरे के निर्देशन में सभी महिलाओं ने इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


उपाध्यक्ष सुलेखा शिवहरे, कोषाध्यक्ष रंजीता शिवहरे एवं निधि शिवहरे के अतिरिक्त नेहा, रिचा, भारती, नीता, शांति, किरण, ममता, रानी, निशा, सपना, रीना, आशा, छाया, नीतू, दीपा, सुनीता, भारती, भूमि, आयुषी, पूजा, कल्पना, रेखा और प्रीती समेत सभी सदस्यों ने पौधारोपण के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video