February 24, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

केएस जायसवाल…88 के इस जवान का कोरोना कुछ बिगाड़ न पाया

शिवहरेवाणी नेटवर्क
नई दिल्ली।
बुजुर्गों को कोरोना वायरस से ज्यादा खतरा है। आंकड़ों की बात करें तो कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों में सबसे अधिक तादाद बुजुर्गों की ही है। बढ़ती उम्र के साथ कमजोर होती रोग प्रतिरोधकता (इम्यूनिटी) के चलते बुजुर्ग कोरोना के आसान शिकार बन सकते  हैं। लेकिन, कुछ बुजुर्ग ऐसे भी हैं जो इस महामारी को मात देकर अपने हमउम्र लोगों को हौसला दे रहे हैं। बात करते हैं ह88 वर्षीय श्री के.एस. जायसवाल की जो कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटे हैं, और अब उनकी शिनाख्त कोविड-19 को हराने वाले दिल्ली के सबसे उम्रदराज शख्स के तौर पर की जाती है।
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश में ऊना के रहने वाले 88 वर्षीय श्री केएस जायसवाल इंडियन एय़रफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी हैं। रिटायरमेंट के बाद वह अपने परिवार के साथ दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहते हैं। उनके पुत्र दलबीर जायसवाल सर गंगाराम अस्पताल में काम करते है और वहां कोरोना संक्रमित मरीजों के सीधे संपर्क में आने की वजह से वह संक्रमित हो गए थे। दलबीर से यह संक्रमण उनके पूरे परिवार में फैल गया। इसका पता चलने पर परिवार के सभी लोगों को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के  पूरा परिवारा कोरोना संक्रमण से उबर चुका है। अस्पताल प्रशासन को सबसे ज्यादा चिंता केएस जायसवाल को लेकर थी, लेकिन कोरोना से जंग में वह सबसे बड़े विजेता साबित हुए। संक्रमण से मुक्त होकर केएस जायसवाल जब अस्पताल से बाहर आए तो मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
अपने अनुभवों को साझा करते हुए श्री जायसवाल कहते हैं कि कोरोना से घबराने की जरूरत नही है, बल्कि एहतियात बरतने की आवश्यकता है। सामाजिक दूरी बनाए रखने, निरंतर हाथ धोते रहने जैसे उपायों के साथ ही लाइफस्टाइल को थोड़ा बदलना होगा, और योगा जैसी हैल्दी हैबिट्स को इसमें शामिल करना होगा। श्री जायसवाल रोज सुबह-शाम दो घंटे योग करते हैं। खान-पान और हर लिहाज से संयमित जीवन जीते हैं। यही वजह है कि इस उम्र में भी वो पूरी तरह से निरोग हैं। 
कोरोना पर जायसवाल की विजय दरअसल हम सभी को इस जानलेवा संक्रमण से मुकाबले का साहस और हौसला देती है और हमें और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित करती है। साथ ही भरोसा जगाती है  कि कोई भी इस बीमारी से लड़ सकता है और जीत बन सकता है। 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    इसलिए अहम है 21 जून…कोरोना के खिलाफ कल से

    समाचार

    21 जून…कोरोना के खिलाफ जंग के लिए खुद को