August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

निर्मला देवी शिवहरे ने जीत ली कोरोना से जंग…फूलों से हुआ स्वागत

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
कोरोना बीमारी के प्रति लोगों की सोच बदली है। पहले कोरोना पीड़ितों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद भी समाज की उपेक्षा और तिरस्कार का सामना करना पड़ता था। अब ऐसा नहीं है, बल्कि अब लोग एक विजयी योद्धा की तरह उनका सम्मान करते हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में इसे बड़ी जीत माना जा सकता है। बीती शाम श्रीमती निर्मला देवी शिवहरे कोरोना से मुक्त होकर घर लौटीं, तो परिवारीजन और पड़ोस के लोग उनके स्वागत को उमड़ पड़े, पुष्पवर्षा और उनके हौसले को सलाम किया।
दरअसल 65 वर्षीय श्रीमती निर्मला देवी पत्नी स्व. श्री राजेंद्र गुप्ता (बर्तनवाले) की कोरोना से जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि वह लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे मरीजों के लिए कोरोना का संक्रमण अधिक घातक हो सकता है। संक्रमण की जद में आने के बाद भी निर्मला देवी ने हौसला बनाए रखा औऱ अंततः कोरोना को हरा दिया। 35/108, नौबस्ता, लोहामंडी, आगरा निवासी निर्मला देवी की तबीयत बीते मई माह में अधिक बिगड़ गई थी। परिजनों ने लॉकडाउन में भी उन्हें उपचार के लिए जयपुर ले जाने की तैयारी कर ली। जयपुर के जाने-माने चिकित्सक डा. अशोक झांझरिया से संपर्क साधा। डा. झांझरिया ने उन्हें कोविड-19 का टेस्ट कराकर जयपुर आने को कहा। अब तक निर्मला देवी के हल्का-फुल्का खांसी-जुकाम था, लेकिन कोरोना जैसे कोई लक्षण सामने नहीं आया था। फिर भी, परिजन उन्हें टेस्ट कराने के लिए रैम्बो हॉस्पिटल ले गए। रैम्बो के चिकित्सकों को भी निर्मला देवी मे कोविड 19 के लक्षण नजर नहीं आए, और एक औपचारिकता के बतौर लाल पैथोलॉजी को उनका सैंपल दे दिया गया। अगले दिन 26 मई को रैम्बो अस्पताल से फोन पर बताया गया कि निर्मला देवी का कोविड 19 टेस्ट पॉजीटिव आया है यानी उन्हें कोरोना हो गया है। 
परिजनों के हाथ-पांव फूल गए। रैम्बो के चिकित्सकों की सलाह पर परिवारीजन निर्मला देवी को जिला अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें एसएन मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की एक टीम घर पहुंची, और सभी परिवारीजनों के सैंपल लिए। घऱ को सेनेटाइज किया, आसपास के इलाके को बेरीकेडिंग कर सील कर दिया गया। अगले दिन रिपोर्ट में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। जैसा कि नियम है, सभी परिवारीजनों को होम क्वारेंटीन कर दिया गया। उधर एसएन में निर्मला देवी का सामान्य उपचार शुरू हो गया। बीती 5 जून को उनकी कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई और अस्पताल से उन्हे छुट्टी दे दी गई। शाम को निर्मला देवी घर पहुंची तो वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। 
निर्मला देवी को अब अपने घर में ही सात दिन आइसोलेशन में रहना होगा। जहां उनके दोनों पुत्र सौरभ गुप्ता और राहुल गुप्ता, दोनों पुत्रवधु अन्नू गुप्ता और शिल्पी गुप्ता तथा नाती-नातिन शिवा और शिवानी के साथ ही देवर सतीश चंद्र गुप्ता और देवरानी सुमन शिवहरे का परिवार 15 जून तक होम क्वारेंटीन में रहेंगे। निर्मला देवी के दामाद अमित गुप्ता और पुत्री मोनिका गुप्ता ने शिवहरेवाणी को यह जानकारी दी है। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    समाचार

    मंदिर श्री राधाकृष्ण महिला समिति का नव वर्ष उत्सव…

    समाचार

    दाऊजी मंदिर में हनुमान की बल बुद्धि का गान