February 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

शुक्रिया..धन्यवाद…Thankyou..

सोम साहू
कोरोना महामारी के इस घोर संकटकाल में जब हर ओर से बुरी खबरें आ रही हैं, हालात में सुधार के फिलहाल कोई संकेत नहीं हैं, ऐसे में आपके अपने पोर्टल शिवहरेवाणी के तीन वर्ष पूरे होने की उपलब्धि का हर्ष कैसे व्यक्त करूं भला। हालांकि पोर्टल की तकनीकी दिक्कतों ने हमें इस दुविधा से बचा भी लिया जिसकी वजह से दस दिन तक हम पोर्टल पर कोई समाचार अपलोड नहीं कर सके। 

admin
हम अपने पाठकों के दिल से आभारी हैं, जिन्होंने एक मई की उस तारीख को याद रखा और सोशल मीडिया के माध्यम से शिवहरेवाणी को बधाइयां प्रेषित कीं। हमें संतोष है कि हम अपनी समाचार सेवाओं से पाठकों के ह्रदय मे स्थान पाए हैं। और, उस समाज का मीडिया होने पर गर्व हैं जो कोरोना की इस आपदा में मानवता, मानवसेवा औऱ सच्ची देशभक्ति की नित नई मिसालें प्रस्तुत कर रहा है। 

admin

साल 2017 को एक मई के दिन आगरा में होटल मोती पैलेस के हॉल में सम्मानित समाजबंधुओं की उपस्थिति में इस पोर्टल का शुभारंभ किया गया था। उन सम्मानित समाजबंधुओं में कुछ अब हमारे बीच नहीं हैं, उनको मैं नमन करता हूं। मैं अपने पिता स्व. श्री कामता प्रसाद साहू ‘उदित’ की स्मृतियों को नमन करता हूं, जिन्होंने भाषा और विचार के संस्कार मुझे दिए, शिवहरेवाणी के रूप में समाज की सेवा का मार्ग भी प्रदान किया। नमन स्व. श्री आनंद गुप्ताजी को जिन्होंने शिवहरेवाणी को मूर्त रूप देने में अहम भूमिका निभाई । 

admin
यूं तो तीन वर्ष कोई लंबी अवधि नहीं होती, लेकिन एक सामाजिक पोर्टल की प्रगति और उपलब्धियों का आकलन करने के लिए कम भी नहीं है। शिवहरेवाणी आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात तक अपने नेटवर्क का विस्तार कर चुका है। समाचारों के संकलन, चयन, कवरेज और संपादन की दृष्टि से शिवहरेवाणी ने एक सामाजिक पोर्टल के रूप में नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। समाज में प्रभुत्व और स्वार्थ की राजनीति को तवज्जो न देते हुए शिवहरेवाणी ने समाज के शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक विकास को अपना लक्ष्य बनाया है। शिवहरेवाणी ने उन शख्सियतों को आगे लाने का काम किया है जो सही मायने में समाज की सेवा कर रही हैं। उन प्रतिभाओं से परिचय कराया है जो समाज की नई पीढ़ी को प्रेरित करती हैं।

admin
इसमें संदेह नहीं कि आगरा के शिवहरे समाज के लिए शिवहरेवाणी का उदभव बहुत खास रहा है। और, आगरा के शिवहरे समाज ने भी शिवहरेवाणी को हाथों-हाथ लिया है, इसके लिए समाज का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे एवं श्री रामप्रकाश गुप्ता (ट्रांसयमुना, आगरा) का जिन्होंने पोर्टल एवं एप की स्थापना में हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया, और कर रहे हैं।
मैं ह्रदय से आभारी हूं परमश्रद्धेय श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, दाऊजी मंदिर के पूर्व अध्यक्ष श्री किशन शिवहरे, दाऊजी मंदिर समिति के सचिव श्री आशीष शिवहरे लाला भाई (जिज्ञासा पैलेस), राधाकृष्ण मंदिर के महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के कोषाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, भाजपा नेता श्री कुलभूषण गुप्ता राम भाई, श्री राजकुमार गुप्ता (भगतजी फिलिंग स्टेशन, टूंडला रोड), श्री विकास शिवहरे एवं श्री रवि गुप्ता (ए टु जेड सीलिंग्स), श्री ऋषिरंजन शिवहरे, शिवहरे समाज एकता समिति फिरोजाबाद के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट, श्री प्रशांत शिवहरे (सुखलाल जूनियर हाईस्कूल), श्री अशोक शिवहरे (अस्सो भाई), श्री धीरज शिवहरे एवं श्री नीरज शिवहरे (त्रिमूर्ति ग्राफिक्स), श्री अजय शिवहरे (एथेनिक गारमेंट्स), सत्यप्रकाश शिवहरे लालाभाई (श्रीराम कोल्डड्रिंक्स) का, जिन्होंने विज्ञापन के माध्यम से शिवहरेवाणी को सामर्थ्य प्रदान किया, और कर रहे हैं। 
हम श्री किशोर राय (नरसिंहपुर), श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे (मुरैना), श्री राजाराम शिवहरे (भोपाल), श्री अजय जायसवाल (लखनऊ), श्री चंपालाल मेवाड़ा (पाली), श्री निहालचंद्र शिवहरे (झांसी), श्रीमती रश्मि चौकसे राय (गुड़गांव) का विशेष आभार व्यक्त करते हैं, जिनका मार्गदर्शन और संपादकीय सहयोग हमें प्राप्त होता रहा है।   

admin
मैं ऋणी हूं अपने प्रिय अनुज साथी श्री अमित शिवहरे का, जिसने सामाजिक पोर्टल शुरू करने के लिए मुझे प्रेरित ही नहीं किया, बल्कि परेशान कर देने की हद तक मेरे पीछे पड़ गया। मैं कह सकता हूं कि यदि अमित शिवहरे की हठ नहीं होती, तो शिवहरेवाणी डॉट कॉम का विचार शायद मेरे मन में दबा ही रह जाता। हमारे सहयोगी श्री अतुल शिवहरे और श्री अंशुल शिवहरे का भी आभार। 
यह आभार मैं शिवहरेवाणी पोर्टल के संपादक की हैसियत से ही नहीं व्यक्त कर रहा, बल्कि शिवहरेवाणी के प्रबंधक और मेरे प्रिय परममित्र श्री अविरल गुप्ता की ओर से भी है। 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video