August 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

अपने घर को सेनेटाइज करना चाहते हैं तो सत्यप्रकाश गुप्ता से मिलिए

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
कोरोना वॉरियर्स की आज की  कड़ी में जिक्र कर रहे हैं आगरा के युवा व्यवसायी सत्यप्रकाश गुप्ता (शिवहरे) उर्फ लालाभाई का जो अपनी कालोनी और आसपास के क्षेत्र को लगातार सेनेटाइज करा रहे हैं। यही नहीं, शिवहरेवाणी के माध्यम से उन्होने आगरा के पाठकों से अनुरोध किया है कि यदि वे अपने घर, प्रतिष्ठान या आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज करना चाहते हैं, तो स्प्रे मशीन औऱ कैमिकल वह उन्हें उपलब्ध करा सकते हैं। इसके लिए फोन द्वारा या किसी अन्य माध्यम से उन्हें सूचित करें। 
बोदला-सिकंदरा रोड पर लाल मस्जिद के पास श्रीराम कोल्डड्रिंक्स के प्रोपराइटर सत्यप्रकाश गुप्ता (शिवहरे) उर्फ लाला भाई पुत्र स्व. नत्थीलाल शिवहरे कोकाकोला और पारले एग्रो कंपनी के ऑथराइज्ड डीलर हैं। इस नाते कोकाकोला कंपनी ने उन्हें अपनी योजना के अंतर्गत काफी मात्रा में मास्क उपलब्ध कराए थे, जिन्हें उन्होंने स्वयं एवं अपने एजेंसी होल्डर्स के माध्यम से लोगों को वितरित किए हैं। ये मास्क सिकंदरा-बोदला मार्ग पर बामन-कोटा स्थित अपने आवास के आसपास, सिकंदरा-बोदला रोड, बोदला चौराहा, आवास विकास कालोनी, पश्चिमपुरी, शाहगंज (जैन गली औऱ डबल फाटक) आदि क्षेत्रों में लोगों औऱ राहगीरों को मास्क वितरित किए हैं। साथ ही शाहगंज पुलिस थाना, शाहगंज चौकी, जगदीशपुरा थाना, बोदला चौकी, सेक्टर चौकी में तैनात पुलिसकर्मियो को भी मास्क प्रदान किए, जो संक्रमण के खतरे के बीच अपनी ड्यूटी निभा रहे है।
यही नहीं, कोकाकोला कंपनी ने उन्हे एक स्प्रे मशीन और सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराया है जिसकी सहायता से वह अपने  क्षेत्र को निरंतर सेनेटाइज करा रहे हैं। लालाभाई हाल ही में अपने प्रतिष्ठान के ठीक सामने स्थित बामनकोटा में अपने नए मकान में शिफ्ट हुए हैं, जहां वह धर्मपत्नी श्रीमती लवी शिवहरे औऱ बच्चों के साथ रहते हैं। उन्होने बताया कि लॉकडाउन की शुरुआत में उन्होंने आसपास रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री की किट कआटा औऱ आलू) प्रदान की थीं। लालाभाई शिवहरे समाज एकता परिषद में पदाधिकारी हैं, और परिषद के अब तक हुए कार्यक्रमों में हर प्रकार से अपना योगदान देते रहे हैं। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    समाचार

    मुरैना में शानदार पहल…सामाजिक कुरीतियों और चुनौतियों के खिलाफ

    समाज

    आइये शिवहरे समाज के अदभुत दाऊजी महाराज की महाआरती

    समाज

    आगरा के शिवहरों ने दाऊजी महाराज की अदभुत महाआरती

    समाचार

    मंदिर श्री राधाकृष्ण महिला समिति का नव वर्ष उत्सव…