शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को बड़े जोखिम में डाल दिया है, लोग भयभीत और आशंकित हैं। लेकिन, भारत में आम नागरिकों ने इस संकटकाल मे जो प्रतिक्रिया दी है, वो पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गई है। 130 करोड़ की आबादी वाले इस देश में लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदो को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के काम में आम पब्लिक सरकार की सबसे बड़ी सहयोगी बनकर उभऱी है। कोरोना वॉरियर्स के कॉलम में आज बात करेंगे आगरा के दो युवाओं की जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से और पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे के दिशा-निर्देशों पर 25 मार्च से प्रतिदिन 700 लोगों को भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं। यही नहीं, शासन-प्रशासन की ओर से भी मदद पहुंचाने मे भी सहयोग कर रहे हैं।
ये दो युवा हैं भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के आगरा महानगर प्रभारी नीतेश और महानगर मीडिया प्रभारी अमित शिवहरे (ताजगंज)। ये दोनों युवा नेताओं ने भाजयुमो के ही कुछ अन्य युवाओं को जोड़कर सहयोग की यह श्रृंखला बनाई है। सेवा का क्षेत्र आवास विकास, सिकंदरा, बोदला, शास्त्रीपुरम को चुना है जहां बड़ी संख्या प्रवासी मजदूर अस्थायी ठिकानों पर निवास करते हैं, और लॉकडाउन में काम-धंधा बंद हो जाने से उनके परिवार भरण-पोषण की समस्या से जूझ रहे हैं।
अमित शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शास्त्रीपुरम के अलग-अलग क्षेत्रों में भोजन वितरण का यह कार्य होता है। और, वितरण के इस कार्य में कम से कम दो घंटे लग जाते हैं। वितरण के दौरान सभी साथी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हैं। भोजन तैयार करने का क्रम सुबह दस बजे से होता है। भोजन में आमतौर पर रोटी-सब्जी-दाल होता है, और कभी-कभी मीठा भी होता है। इसका पूरा खर्च स्वयं नीतेश शिवहरे वहन करते हैं।
अमित शिवहरे ने बताया कि पूर्व भाजपा आगरा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे के आदेश और दिशा-निर्देश पर यह अभियान चल रहा है। अध्यक्षजी प्रतिदिन के सेवा कार्य की जानकारी प्राप्त करते हैं और प्रतिदिन आवश्यक दिशा-निर्देश भी देते हैं। यहां तक कि आज भोजन में क्या होगा, इसके बारे में भी बताते हैं। मीडिया प्रभारी अमित शिवहरे के मुताबिक, कोशिश यही है कि यह कार्य लॉकडाउन के जारी रहने तक चलता रहे।
समाचार
कोरोना वॉरियर्स 6..रोज 700 लोगों को भोजन करा रहे नीतेश और अमित शिवहरे
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this