August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कोरोना की दहशत में कन्या पूजन का नया तरीका… ऐसे भी खुश हों जाएंगी मां दुर्गा

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
दो अप्रैल को चैत्र नवरात्र की नवमी है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि कोरोना की दहशत के बीच किस तरह कन्या पूजन करें और उन्हें भोजन कराकर अपना व्रत पूरा करें। तो, पहली बात तो यह है कि इसका बहुत आसान सा समाधान है, जिसे इस आलेख में आगे बताएंगे। 
लेकिन, इससे पहले यह संकल्प लें कि हम पूरे एहतियात के साथ और लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी गाइडलाइन्स का अनुपालन करते हुए मां दुर्गा का पूजन करेंगे। ऐसा इसलिए कि कोरोना कहर बढ़ता जा रहा है। चैत्र नवरात्र 25 मार्च को शुरू हुई थी। 24 मार्च तक मरीजों की संख्या 519 थी, जबकि एक मार्च को यह संख्या मजह 3 थी। कल दो अप्रैल को नवमी है और एक अप्रैल अष्टमी की रात जिस समय यह समाचार लिख रहे हैं, कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,974 हो गई है। यानी नवरात्र के आठ दिनों में संक्रमितों की संख्या लगभग 4 गुना बढ़ गई है। फिलहाल यह रफ्तार थमने के आसार नहीं है। 
कोरोना की दहशत के चलते लोग असमंजस में हैं कि  कन्या पूजन करें तो करें कैसे? बेशक किसी भी हिंदू धर्मावलंबी के लिए नवमी को कन्या पूजन जरूरी होता है, और एक बात ध्यान रखें कि आपकी सारी खुशियां आपके होने में हैं। इसलिए कोई हर्ज नहीं यदि थोड़ा सा तरीका बदल लिया जाए। 
अगर आप कन्या पूजन करने की तैयारी में है तो सबसे पहले अपने घर को साफ-सुथरा रखे। लॉकडाउन के दौरान आप कन्याओं को घर नहीं बुला सकते है तो इसके लिए आप अपनी बेटी की कन्या पूजन कर सकते है। ध्यान रहे है कि कन्या की आयु 10 साल से कम ही हो। अगर आपके घर में बेटी नहीं है तो आप घर के मंदिर में ही माता रानी की पूजा करें। आप 10 अलग-अलग सूखे पैकेट का भोग बनाएं यानी 9 पैकेट कन्याओं के और 1 भैरव बालक के लिए। इन पैकेट को लॉकडाउन को खत्म होने के बाद 9 कन्याओं में और 1 बालक में बांट दे। इससे आपका कन्या पूजन विधि विधान के साथ पूरा भी होगा और आप कोरोना वायरस के संकंट से भी बचे रहेंगे। 
 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    समाचार

    मंदिर श्री राधाकृष्ण महिला समिति का नव वर्ष उत्सव…

    समाचार

    दाऊजी मंदिर में हनुमान की बल बुद्धि का गान