February 22, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगरा में कोरोना का ग्यारहवां मरीज…चाइनीज कनेक्शन से भी आशंकित हैं लोगो

संक्रमण 194 नए मामलों समेत कुल 918 केस, 21 मौतें, 80 लोग उपचार से ठीक हुए
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
ताजनगरी आगरा में शनिवार को एक और युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। आगरा में कोरोना संक्रमण का 11वां मामला है। कोरोना वायरस को लेकर आगरा एक गंभीर खतरे का सामना कर रहा है, और इसकी एक खास वजह आगरा के जूता कारोबार का चीनी कनेक्शन भी है
फिलहाल, शनिवार रात समाचार लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 194 नए केस सामने आए हैं, अब तक कुल 918 केस कन्फर्म हो चुके हैं। 21 लोगों की मौत हो चुकी है। और, 80 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। 
लखनऊ स्थित केजीएमयू के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने शनिवार को आगरा के एक 27 वर्षीय युवक को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टी की है। यह युवक आगरा के एक अस्पताल में भर्ती है। वह 17 मार्च को लंदन से लौटा था और शुक्रवार को उसका सैंपल केजीएमयू आया था। डा. सुधीर सिंह के मुताबिक, शनिवार को 75 नमूनों की जांच की गई है जिनमें 74 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
दरअसल, ताजमहल की वजह से आगरा देश का प्रमुख पर्यटन केंद्र है। अनुमान है कि भारत आने वाले विदेशी सैलानियों में 75 फीसदी से अधिक लोग आगरा अवश्य आते हैं। ऐसे में आगरा को कोरोना के लिहाज से शुरू से ही संवेदनशील माना जाता रहा है। लेकिन, इटली में कोरोना वायरस की भीषण आपदा सामने आने के बाद से आगरा में कोरोना को लेकर आशंकाएं और बढ़ चुकी है। दरअसल इटली की पहचान जूता उद्योग से भी है। इटली के जूते अपनी उत्कृष्टता के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। इटली में जूता उद्योग में काम आने वाली काफी सामग्री चीन से आयात होती है, खासकर उस वुहान शहर से जहां इस महामारी का विस्फोट हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी के माध्यम से कोरोना वायरस इटली पहुंचा होगा। इत्तेफाक से आगरा में भी जूता उद्योग में काम आने वाली काफी सामग्री चीन से आती है। शू मेटेरियल के कई व्यापारी चीन के व्यापारियों से कारोबार करते हैं। हालांकि आगरा में स्थिति अभी तक नियंत्रण में है लेकिन संक्रमित लोगों की संख्या दहाई में पहुंच चुकी है जो अच्छा संकेत नहीं है। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video