February 22, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

लीवा मिस डिवा 2020 नेहा जायसवाल के स्वागत के स्वागत को उमड़ा पुणे

शिवहरे वाणी नेटवर्क
पुणे। 
भोपाल में जन्मीं और पुणे में पली-बढ़ीं 23 वर्षीय नेहा जायसवाल ने मिस डिवा 2020 रनर-अप का खिताब जीता है। बीते दिनों मुंबई के यशराज स्टूडियों में हुए ग्रांड फिनाले में उन्हें यह ताज पहनाया गया। ताज जीतने के बाद पहली बार पुणे लौटीं नेहा का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। अन्य सुंदरियों के विपरीत नेहा जायसवाल का बॉलीवुड में जाने का कोई इरादा नहीं है, वह इस बड़े प्लेटफार्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने और सामाजिक कल्याण में सकारात्मक योगदान करने के अवसर के रूप में देखती हैं। 

admin
पुणे लौटने पर नेहा जायसवाल के स्वागत का सिलसिला एयरपोर्ट से ही शुरू हो गया था। लोग हाथों में ‘Welcome home Neha’ कार्ड लहरा रहे थे। नेहा को फूलमालाओं से लाद दिया गया। हर कोई नेहा के साथ सेल्फी लेने की होड़ में था। नेहा के पिता ब्रिगेडियर प्रशांत जायसवाल बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी को रोक नहीं पाए और उन्होंने नेहा को गोद में उठा लिया। वहीं मां वर्षा जायसवाल ने बेटी को गले लगा लिया। वर्षा जायसवाल का कहना है कि नेहा ने इस बात की एक मिसाल पेश की है कि लड़कियां अगर ठान लें तो अपना कोई भी सपना पूरा कर सकती हैं, मैं ऐसी बेटी पाकर धन्य हो गई हूं। इसके बाद नेहा परिवार के साथ दमदुशेठ हलवाई मंदिर गईं और लाइन में लगकर गणेशजी के दर्शन किए। शाम को उनके सम्मान में मुंबई सैपर्स में एक डिनर आयोजित किया गया था। 

adin
नेहा जायसवाल ने बताया कि यह एक सपने के सच होने जैसा है। यह एक बहुत बड़ा मंच है जहां यह सम्मान पाकर कृतज्ञ हूं। 23 वर्षीया नेहा ने कहा कि बॉलीवुड में काम करने को लेकर उनकी कोई रुचि नहीं है, अलबत्ता थियेटर में जरूर काम करना चाहती हूं। बता दें कि इस स्पर्धा में मंगलुरू की एडलाइन कास्टेलिनो को लीवा मिस यूनीवर्स का खिताब मिला और वह मिस यूनीवर्स स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं अवर्थि चौधरी को मिस डिवा सुपरइंटरनेशनल का खिताब मिला है। 

admin
नेहा जायसवाल ने पुणे के किर्की स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी की और उसके बाद जयपुर स्थित आयोजन स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर में दाखिला लिया। 2016 में जयपुर में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने इलाइट मिस राजस्थान का खिताब जीता। 2019 में कैंपस प्रिंसेस का खिताब जीतने के बाद उन्होंने मिस डिवा 2020 टाइटल के फाइनल के लिए क्वालीफाई हो गईं। माडलिंग में करियर बनाने के लिए उन्हें पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। 

admin
नेहा जायसवाल को ट्रेवलिंग, स्कैचिंग और पियानों कीबोर्ड बजाने का भी शौक है। नेहा जायसवाल अपनी मां वर्षा जायसवाल को अपना आदर्श मानती हैं। मां के साथ मिलकर उन्होंने घरों में काम करने वाली गरीब महिलाओं की बच्चों के लिए स्पेशल क्लास चलाती हैं, जिसमें उन बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है जो परिवार के आर्थिक संकट की वजह से स्कूल में दाखिला लेने की स्थिति में नहीं हैं। 
नेहा स्वयं को एक संवेदनशील, लक्ष्यकेंद्रित और आशावादी महिला मानती हैं।  इस कथन पर भरोसा करती हैं कि जीवन में हर चीज दो बार होती है, पहले दिमाग में और फिर वास्तविक जीवन में। वह मानती हैं कि ब्यूटी कंप्टीशन्स एक ऐसा प्लेटफार्म है जो युवा महिलाओं को लीडरशिप क्वालिटी देने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर उनके जीवन को बेहतर बनाने में योगदान करने का अवसर प्रदान करता है। 

admin
नेहा का कहना है कि भगवान ने हमें सुंदरता से नवाजा है, और सौंदर्य स्पर्धा इस सुंदरता को एक लक्ष्य प्रदान करती हैं।जिन मुद्दों पर वह काम करना चाहती हैं, उनमें जलवायु परिवर्तन सबसे अहम है। वह जयवायु परिवर्तन को रोकने के लिए सुधारों की समर्थक हैं और उन्हें लगता है कि लोगों को भी इस मुद्दे की गंभीरता को समझना चाहिए और प्रकृति के संरक्षण के लिए सचेत रूप से कदम उठाने चाहिए। 

admin
एक और मुद्दा जो नेहा को अक्सर परेशान करता है, बच्चों और युवाओं का अवसाद में आना जिसकी वजह से उनकी आत्महत्या करने की खबरें भी आती हैं। युवाओं को उनकी सलाह है कि वे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और काम के साथ-साथ ऐसी गतिविधियों में भी लिप्त हों जो किसी के कल्याण में सकारात्मक योगदान दें।

admin
नेहा जायसवाल ने बताया कि वह जीवन में हमेशा बढ़ा सोचती हैं लेकिन सिंपल लिविंग में भरोसा करती हैं। अपने इंस्टाग्राम में उन्होंने अपना परिचय आर्मी ब्रैट (बच्चा) के रूप में दिया है। वह आर्मी के अनुशासन के बीच रही हैं जिसका असर उनकी जीवनचर्या पर भी नजर आता है। वह अपने विचारों की स्पष्टता, स्वभाव में सतर्कता और विनम्रता पर भरोसा करती हैं जो उन्हें दूसरी महिलाओं से अलग करता है।  

admin
वह मानती हैं कि हर महिला में तीन गुणोंका होना बहुत जरूरी है, सबसे पहले अपनी स्किन को लेकर बहुत आत्मविश्वास होना, दूसरा उसे दृढ़ निश्चयी होना चाहिए और तीसरा सेल्फ-डेवलपमेंट की ओर उसका रुझान होना चाहिए। 

admin
नेहा जायसवाल अपने खान-पान को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं और उन्हें इस बात का मलाल भी है कि कई बार उन्हें अपने पसंदीदा खाने से दूरी बनानी पड़ती है। वह मीठे की शौकीन हैं और चॉकलेट टफल केक उन्हें बहुत पसंद है।

admin

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video