August 1, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

राधाकृष्ण के दरबार में पहली बार भगवान राम के साथ खेली गई होली

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
लोहामंडी स्थित शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण अब  रामदरबार, शिवदरबार, माता दुर्गा और हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित होने के बाद यह एक पूर्ण देवालय का रूप ले चुकी है। अब उम्मीद की जा सकती है कि यह मंदिर अपने पुनर्निर्माण के लंबे दौर के बाद अब एक बार फिर शिवहरे समाज की सांस्कृतिक एवं धार्मिक गतिविधियों के एक और प्रमुख केंद्र की प्रतिष्ठा हासिल करेगा। बीते रोज मंदिर में शिवहरे महिलाओं द्वारा आयोजित होली उत्सव इसी की शुरुआत है। 
श्री राधाकृष्ण मंदिर महिला समिति ने मंदिर परिसर में बीते रोज होली उत्सव मनाया। सभी महिलाएं गुलाल और फूल लेकर पहुंची, सबसे पहले भगवान को गुलाल अर्पित किया। फिर होली के भजन-कीर्तन का दौर शुरू हुआ। महिलाओं ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान महिलाओं का हर्षोल्लास देखते ही बन रहा था। 
समिति की रितु शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि राधाकृष्ण मंदिर में पहली बार भगवान राम के साथ होली खेली गई है। अब शिवदरबार, मातारानी और पवनपुत्र हनुमानजी की उपस्थिति ने मंदिर को एक देवालय के रूप में पूर्णता प्रदान की है। ऐसे में होली उत्सव में समिति की महिलाओं का हर्ष और उल्लास झलकना लाजिमी था। 
कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष पूनम, साधना, नीमा, रितु, अर्चना, मधु, रिंकी, मंजू, सुनीता, सीमा, कमला, रेनू समेत सभी सदस्यों ने भाग लिया। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    शिक्षा/करियर

    कॉनरेडियन आइडल बने उत्कर्ष शिवहरे..क्योंकि गाना आता है तो

    समाचार

    शिवहरे महिलाओं ने प्रज्जवलित किए मनोकामनाओं के दीप