November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

राधाकृष्ण मंदिर में भगवान के दिव्य दर्शन….पूर्णाहुति के साथ प्राण प्रतिष्ठा

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।

आगरा में लोहामंडी स्थित शिवहरे समाज की धरोहर राधाकृष्ण मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय 'श्री मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव' बुधवार को हवन-यज्ञ, पूर्णाहुति और भंडारे के साथ संपन्न हो गया। गुरुवार सुबह श्रद्धालुओं को राधाकृष्ण मंदिर एक नए रूप में नजर आया, जहां पहली बार भगवान राधाकृष्ण के साथ ही राम दरबार, हनुमानजी, माता दुर्गा और शिव दरबार की एकसाथ पूजा-अर्चना का पहला अवसर उन्हें प्राप्त हुआ। 

admin

बता दें कि मंदिर में रामदरबार (भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मणजी), दुर्गामाता, हनुमानजी और शिवदरबार की स्थापना की गई है। शिव दरबार की स्थापना बीती महाशिवरात्रि को की गई थी। बता दें कि भगवान शिव ही ऐसे देव हैं जिनकी प्राण-प्रतिष्ठा नहीं की जाती है। इसके बाद सोमवार से शुरू हुए तीन दिवसीय महोत्सव में रामदरबार, मातारानी और हनुमानजी की मूर्तियों की स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा की गई।  खास बात यह है कि मंदिर के संस्थापक दानवीर सेठ स्व. चिरंजीलाल शिवहरे 'बप्पू' की प्रतिमा को भी परिसर में उचित स्थान दिया गया। यह प्रतिमा मंदिर परिसर हॉल के बायें छोर पर बनाए गए प्लेटफार्म पर स्थापित की गई है। 

admin

इस भव्य आयोजन में शिवहरे समाजबंधुओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। बुधवार को हवन-पूजन यज्ञ किया गया जिसमें मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों समेत सभी समाजबंधुओं ने पूर्णाहुति प्रदान की। भगवान का भोग लगाने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखते हुए भंडारा बुफे सिस्टम यानी स्वरुचि तरीके से  हुआ। 

admin

हवन यज्ञ में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता-श्रीमती मोहिनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो भाई-श्रीमती अलका, महासचिव मुकुंद शिवहरे-श्रीमती सोनिया, कोषाध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता रामभाई-श्रीमती अलका, सचिव धीरज गुप्ता-श्रीमती दीपा, उपाध्यक्ष रिषीरंजन-श्रीमती ममता समेत प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रमुख रूप से भाग लिया। मंदिर श्री दाऊजी महाराज के पूर्व अध्यक्ष श्री किशन शिवहरे की सपरिवार उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। बता दें कि मंदिर के नवनिर्मित हॉल की शानदार फ्लोरिंग किशन शिवहरे ने अपने पिता स्व. श्री शिवनारायण शिवहरे एवं माताजी स्व. श्रीमती सत्यवती शिवहरे की स्मृति में कराई है, चमचमाते मकराना पत्थर हॉल को भव्यता प्रदान कर रहे है। 

admin

राम दरबार की स्थापना कुलभूषण गुप्ता रामभाई के सौजन्य से और मातारानी की स्थापना धीरज शिवहरे के सौजन्य से हुई है। कार्यक्रम में रामभाई के साथ उनके बड़े भाई एवं भाभी श्री विजय भूषण एवं श्रीमती सुनीता शिवहरे,  रविभूषण एवं सुमन शिवहरे, शशि भूषण एवं श्रीमती रेखा शिवहरे और उनकी बहन श्रीमती अनुराधा शिवहरे एवं बहनोई हरिओम शिवहरे उपस्थित रहे। वहीं धीरज शिवहरे के साथ उनके अनुज नीरज शिवहरे एवं अनुजवधू श्रीमती मनीषा शिवहरे एवं माताजी श्रीमती सुमनलता शिवहरे भी उपस्थित रहीं। 

admin

कार्यक्रम में प्रबंध समिति के उपकोषाध्यक्ष रवि शिवहरे (ए2जेड सीलिंग्स), मंदिर व्यवस्थापक जगदीश गुप्ता एवं राजेंद्र गुप्ता, मंदिर निर्माण प्रभारी सुशील गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य रमन गुप्ता, डा. अजय गुप्ता, मनोज शिवहरे, संजय शिवहरे, अनूप शिवहरे, सोहन शिवहरे, बृजकिशोर गुप्ता, सुनील गुप्ता, अजय गुप्ता, हरीश शिवहरे, नीतेश शिवहरे, किशन गुप्ता, अखिलेश शिवहरे सपरिवार मौजूद रहे। 
मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध सिति से वरिष्ठ पदाधिकारी विजनेश शिवहरे, धर्मेंद्र राज शिवहरे, आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), संतोष गुप्ता, महेश शिवहरे, मुन्नालाल शिवहरे मौजूद रहे। शिवहरे समाज एकता परिषद के संस्थापक अमित शिवहरे, संगठन मंत्री सुगम शिवहरे (फीरोजाबाद), शिवहरे जायसवाल युवा मंच के कुलदीप शिवहरे, अमन शिवहरे, शुभम शिवहरे, रविंद्र गुप्ता, सरजू गुप्ता, किशन शिवहरे की भी भागीदारी रही। शिवहरे महासभा के अध्यक्ष मनोज शिवहरे (दयालबाग) ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। 

दुबई से मोहित शिवहरे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती निधि शिवहरे के साथ विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होने आए, समाज के प्रति उनका यह लगाव सराहनीय है। इनके अलावा श्रीरंजन शिवहरे, अजय गुप्ता (कृष्णा रेफ्रिजेशन), विपिन गुप्ता, अरविंद गुप्ता (नाई की मंडी), सुगम शिवहरे (नाई की मंडी), अनुज शिवहरे शैंकी समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए। 

समाज ही नहीं, समाज के इतर प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी महोत्सव में शिरकत की और भगवान के दर्शनों का लाभ प्राप्त किया। इनमें बृजभोग मिष्ठान भंडार के प्रोपराइटर श्री ब्रजेश गुप्ता और आगरा कालेज के प्रोफेसर उमेश शुक्ला भी शामिल रहे। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video