शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा में लोहामंडी स्थित शिवहरे समाज की धरोहर राधाकृष्ण मंदिर में सोमवार को गणेश पूजन के साथ तीन दिवसीय 'श्री मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव' का शुभारंभ हो गया। महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को राम दरबार, माता रानी और हनुमानजी की मूर्तियों की शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंदिर प्रबंध समिति ने सभी शिवहरे बंधुओं से अपनी सपरिवार उपस्थिति से इस शोभायात्रा की शोभा बढ़ाने का अनुरोध किया है। बुधवार को स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा और भव्य भंडारे के साथ समारोह का समापन होगा।
शोभायात्रा मंगलवार सुबह दस बजे मंदिर से प्रस्थान करेगी। राम दरबार, माता रानी और हनुमानजी की मूर्तियों को अलग-अलग विशेष वाहन पर विराजमान किया जाएगा। इन मूर्तियों के साथ सभी भक्तगण भजन-कीर्तन करते हुए तोता का ताल, न्यू राजामंडी, राजामंडी बाजार, लोहामंडी बाजार, लोहामंडी चौराहा होते हुए वापस मंदिर पर आएगी। इसके पश्चात भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था रहेगी।
सभी नई देवमूर्तियां दौसा से बनवाई गई हैं। राम दरबार में भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मणजी की चार-चार फुट की मूर्तियां हैं, साथ ही इस दरबार में हनुमानजी की एक फुट की छोटी मूर्ति है। रामदरबार की स्थापना राधाकृष्ण दरबार के बायीं ओर बने कक्ष में की जाएगा। कक्ष में इसके लिए मकराना व्हाइट पत्थर से प्लेटफार्म तैयार कर लिया है।
वहीं मातारानी और हनुमानजी की मूर्तियां तीन-तीन फुट की हैं। इन मूर्तियों को संकटहरण महादेव के कक्ष में ही बने प्लेटफार्म के अलग-अलग प्रकोष्ठ में स्थापित की जाएगी। यह कक्ष मंदिर परिसर के दायीं ओर स्थित है।
आज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन गणेश पूजन किया गया जिसमें मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरविंद शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो भाई, महासचिव मुकुंद शिवहरे, कोषाध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता रामभाई एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अलका गुप्ता, सचिव धीरज शिवहरे एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दीपा शिवहरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
पूजा अर्चना में रामभाई के साथ उनके बड़े भाई एवं भाभी श्री विजय भूषण एवं श्रीमती सुनीता शिवहरे, रविभूषण एवं सुमन शिवहरे, शशि भूषण एवं श्रीमती रेखा शिवहरे और उनकी बहनें भी उपस्थित रहीं। वहीं धीरज शिवहरे के साथ उनके भाई नीरज शिवहरे एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनीषा शिवहरे एवं माताजी श्रीमती सुमनलता शिवहरे ने भी पूजा-अर्चना की।
गणेश पूजन के पश्चात इन देवमूर्तियों को जल, गेहूं, चावल, शक्कर, मिठाई, फूल, फल समेत दस वास में रख दिया गया है। मंगलवार को इन मूर्तियों को दस वास से निकालकर नगर भ्रमण कराया जाएगा। बुधवार को मूर्तियों की स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा कराई जाएगी। इसके तहत हवन-पूजन के पश्चात भव्य भंडारा आयोजित किया जाएगा।
इसी के साथ लोहामंडी स्थित शिवहरे समाज की धरोहर राधाकृष्ण मंदिर के पुनर्निर्माण का एक और चरण लगभग पूर्ण हो जाएगा। राधाकृष्ण दरबार के सामने विशाल हॉल का फर्श अब खूबसूरत मारबल से जगमगा उठा है, इन्हीं मारबल से बने चार स्तंभ मंदिर को भव्यता में चार चांद लगा रहे हैं। यह निर्माण समाजसेवी श्री किशन शिवहरे द्वारा अपने पिता स्व. श्री शिवनारायण शिवहरे एवं माताजी स्व. श्रीमती सत्यवती शिवहरे की स्मृति में कराया है।
Leave feedback about this