April 26, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

गफलत में धीरेंद्र शास्त्री; शास्त्र दिखाए या किरकिरी कराए; भोपाल में कलचुरी समाज एक दिनी धरना-प्रदर्शन; सीएम शिवराज से भी मिलेंगे

भोपाल।
भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के लिए अपशब्दों के साथ आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण गर्ग उर्फ धीरेंद्र शास्त्री ने कलचुरी समाज से अब तक माफी नहीं मांगी है। और, ना ही उन हिंदू धर्म शास्त्रों को दिखाने की चुनौती का जवाब दिया है जिनका हवाला देते हुए उसने सहस्रबाहु के लिए अनर्गल बयानबाजी की थी। हर बार चुनौती से भागने वाला ढोंगी बाबा ‘उधर कुआं, इधर खाई’  वाली  गफलत में फंस गया है। वो कौन सा धर्मग्रंथ दिखाए क्योंकि वेद-पुराण, उपनिषद, गीता, रामायण…किसी ग्रंथ में  भगवान सहस्रबाहु के बारे में वो लिखा ही नहीं है जो उसने कहा।  और , यदि  माफी मांगेगा तो उसके आधे-अधूरे ज्ञान की भद्द पिट जाएगी।
यह अलग बात है कि सत्तारूढ़ राजनीतिक दल की सियासत का मोहरा बना धीरेंद्र शास्त्री फिलहाल निश्चिंत नजर आ रहा है। कलचुरी समाजबंधुओं के तमाम विरोध, प्रदर्शन और तहरीरों के बावजूद उसके खिलाफ कहीं कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई जा सकी है। वहीं दूसरी ओर, भोपाल में शनिवार 20 मई को कलचुरी समाज ने एक दिन का सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर ऐलान कर दिया है कि धीरेंद्र शास्त्री के माफी नहीं मांगने तक हम थकने वाले नहीं है। विरोध का आलम यह है कि भोपाल में कई जगह पर धीरेंद्र शास्त्री की गिरफ्तारी की मांग वाले बैनर-पोस्टर लगे हैं। कलचुरी समाज के लोगों ने अपनी गाड़ियों पर भी उसके खिलाफ पोस्टर लगवा रखे हैं। 
भोपाल में लिंक रोड-3 स्थित कलचुरी भवन पर शनिवार को प्रदेशभर के 35 जिलों से तीन सौ से अधिक कलचुरी समाजबंधुओं ने एक दिन के सांकेतिक धरना प्रदर्शन में शामिल होकर धीरेंद्र शास्त्री के विरोध को धार दी। सुबह 10 बजे से शुरू हुए धरना-प्रदर्शन में शामिल लोग  विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधे ‘धीरेंद्र शास्त्री मुर्दाबाद’ नारे लगा रहे थे। पूरे दिन तेज गर्मी में धरना देकर समाजबंधुओं ने शाम 4 बजे टीआई को ज्ञापन देकर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ हेट स्पीच के तहत उचित कार्यवाही करने की मांग रखी। अल्टीमेटम दिया कि ऐसा नहीं होने पर कलचुरी समाज के लोग भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे। टीआई ने कहा कि मामले का परीक्षण कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन समाज को दिया है। 
धऱना प्रभारी कलचुरी सेना के अध्यक्ष कौशल राय ने कहा कि वह इस मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलेंगे। धरना प्रदर्शऩ के संयोजक डा. एलएन मालवीय ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की टिप्पणी से 18 करोड़ हैहयवंशी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। ब्रिगेडियर विनोद राय ने शिवहरेवाणी से बातचीत में कहा कि धीरेंद्र शास्त्री यदि सही मायने में हिंदू धर्म की एकजुटता के लिए काम कर रहे हैं तो उन्हें इस मामले में अपनी गलती मानते हुए तत्काल माफी मांग लेनी चाहिए। इंदौर से पहुंचे अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिवहरेवाणी को बताया कि धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कलचुरी समाज एकजुट है और उनके माफी नहीं मांगने तक संघर्ष जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में सहस्रबाहु समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजाराम शिवहरे, कलचुरी एकता महासंघ के किशोर राय एवं पंकज चौकसे, नर्मदा तीर्थयात्रा के संयोजक विपिन चौकसे, नरेंद्र धुवारे, प्रकाश मालवीय, सुधार राउत, राजन सेवईवार समेत कई समाजबंधु उपस्थित रहे।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    Close