November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

परिचय सम्मेलन के लिए शिवहरेवाणी पोर्टल से सीधे डाउनलोड करें पंजीकरण फार्म; अब यहां भी उपलब्ध हैं फार्म

आगरा।
शिवहरे समाज, आगरा के तत्वावधान में आगामी 19 नवंबर को आगरा में होने वाले निःशुल्क कलचुरी विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन के पंजीकरण फार्म अब शिवहरेवाणी न्यूज पोर्टल www.shivharevaani.com पर भी उपलब्ध हैं। इच्छुक प्रतिभागी अब इस लिंक से पंजीकरण फार्म को डाउनलोड कर सकते हैं। 
बता दें कि शिवहरे के संयोजन में यह परिचय सम्मेलन 19 नवंबर को आगरा के भव्य सूरसदन प्रेक्षागृह में होने जा रहा है, जिसमें शिवहरे, जायसवाल, राय, चौकसे, सुवालका, मेवाड़ा, पारेता, कर्णवाल, वालिया, अहलुवालिया, गुलहरे, पोरवाल, परनामी समेत कलचुरी समाज के सभी उपवर्गों के विवाहयोग्य युवक-युवती प्रतिभाग कर सकेंगे। परिचय सम्मेलन के लिए पंजीकरण पूरी तरह निःशुल्क है। ‘शिवहरेवाणी’ न्यूज पोर्टल के मुख-पृष्ठ पर सबसे ऊपर परिचय सम्मेलन के विज्ञापन को पंजीकरण फार्म के लिंक से जोड़ दिया गया है। पोर्टल खुलते ही यह विज्ञापन सबसे ऊपर डिस्प्ले होगा  जैसा कि ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है। इस विज्ञापन पर क्लिक करते ही एक नई विंडो में पंजीकरण फार्म की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।इच्छुक अभिभावक  इस फार्म को भरकर प्रतिभागी की एक फोटो के साथ अटैच कर shivharevaani12@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। अथवा इस फार्म की पीडीएफ फाइल या जेपीजी फाइल को मोबाइल नंबर 8218069962, 9837041419 अथवा 9760885433 व्हाट्सएप कर सकते हैं। 
पंजीकरण फार्म आगरा में शिवहरेवाणी कार्यालय 203-नीरव निकुंज, फेस-2, सिकंदरा से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा सदरभट्टी चौराहा स्थित दाऊजी मंदिर, धाकरान चौराहा स्थित सुखलाल शिवहरे जूनियर हाईस्कूल, लोहामंडी में अमित शिवहरे (पानी वाले), बोदला में सिकंदरा रोड स्थित श्रीराम कोल्ड ड्रिंक्स, शास्त्रीपुरम में केबीसी (केदार बेक सेंटर), सिकंदरा में शिवहरे बिल्डिंग मैटेरियल (विजय शिवहरे), ताजगंज में खादी भंडार चौराहा स्थित शिवहरे गारमेंट्स से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। 
पंजीकरण फार्म जयपुर, फिरोजाबाद, धौलपुर, मुरैना और झांसी में भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। बहुत जल्द सिरसागंज, जसवंतनगर, इटावा, कानपुर, ऊदी का मोड़, भिंड, लहार, अंबाह, पोरसा, जौरा, सबलगढ़, मेहगांव, ग्वालियर, डबरा, शिवपुरी, दतिया, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन, उरई, औरैया आदि जगहों पर भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे। आगरा से एक प्रतिनिधिमंडल विभिन्न तिथियों पर इन स्थानों का दौरा कर स्थानीय समाज के साथ चर्चा कर वहां से अधिक से अधिक विवाहयोग्य युवक-युवतियों को परिचय सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।    

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video