August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

डा. तपिश शिवहरे को मिला सेवा के लिए सम्मान, कहा-प्रेरित करते हैं ऐसे अवार्ड

शिवपुरी। 
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के डा. तपिश शिवहरे को मध्य प्रदेश शासन की ओर से कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें कोलासर एवं बरदावस स्वास्थ्य केंद्रों पर सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में उच्च मानक की स्वच्छता, साफ-सफाई और संक्रमण पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए दिया गया है। चिकित्सकीय पारिवारिक पृष्ठभूमि वाले डा. तपिश शिवहरे को इससे पूर्व कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए मानवीय संवेदनाओं के साथ उत्कृष्ट कतार्य के लिए शासन द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। 
शिवपुरी निवासी वाइन कांट्रेक्टर श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे एवं श्रीमती माया शिवहरे के होनहार पुत्र डा. तपिश शिवहरे ग्वालियर स्थित मेडिकल कालेज से एमबीबीएस करने के बाद से शिवपुरी में मेडिकल ऑफीसर के रूप में तैनात हैं। वर्तमान में वह कोलारस के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में कार्यरत हैं और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा संचालित कायाकल्प अभियान के नोडल ऑफिसर हैं। कायाकल्प अभियान दरअसल केंद्रीय शासन द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रोत्साहित करने के लिए चलाया गया है जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में स्वच्छता, साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं को बढ़ावा देने के साथ ही प्रदर्शन के सतत् मूल्यांकन और सहकर्मी समीक्षा की संस्कृति विकसित करना है।
डा. तपिश शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि उन्होंने एक मेडिकल ऑफिसर के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, जिसके लिए शासन की ओर से मिला यह सम्मान उन्हें आगे भी इसी ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सक बनने की प्रेरणा उन्हें अपने परिवार से ही मिली है। खासकर उनके अंकल डा. एमके शिवहरे से उन्हें चिकित्सा क्षेत्र मे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। डा. एमके शिवहरे शिवपुरी के प्रतिष्ठित चिकित्सक हैं और शिवहरे पैथोलॉजी एंड क्लीनिक के नाम से उनकी लैब है। 
डा. तपिश के कजिन डा. पीयूष शिवहरे (एमडी एनिस्थीजिया) गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में काम कर रहे हैं, वहीं भाभी डा. अंजलि शर्मा शिवहरे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नवजात शिशु विशेषज्ञ (न्योनेटोलॉजिस्ट) हैं। कजिन सिस्टर डा. राजुल शिवहरे शिवपुरी के ही जिला अस्पताल में मेड़िकल ऑफिसर हैं, जबकि एक अन्य कजिन डा. शिवम शिवहरे इंदौर के गवर्नमेंट डेंटल कालेज से बीडीएस कर रहा हैं। बड़े कजिन ब्रदर डा. पंकज शिवहरे शिवपुरी के प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सक हैं।
डा. तपिश के छोटे भाई कामेश शिवहरे पिता के आबकारी कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं। छोटी बहन श्रीमती तान्या शिवहरे आगरा के फतेहाबाद में अपने पति दीपक शिवहरे के साथ रहती हैं, जो कपड़ा कारोबारी हैं। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    शिवपुरी के कलचुरी समाज को मिलेगी नई धरोहर, सहस्रबाहु

    समाचार, समाज

    ‘मायके’ में चारू चौधरी का जोरदार स्वागत; महिला आयोग

    समाचार

    ग्वालियर में राजेश शिवहरे के होटल तान्या पैलेस की

    समाचार

    आगरा में शिवहरे समाज के 55 मेधावी बच्चों का

    समाचार

    हादसा या हत्या? डबरा के श्री दीपक शिवहरे की

    शिक्षा/करियर

    ग्वालियर के प्रियांशु शिवहरे 24 साल की उम्र में