November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

दोगलापन: कलचुरी समाज से वोट मांग रहे सिंधिया ने धीरेंद्र शास्त्री से मांगा आशीर्वाद; पटना में कैंडल मार्च निकालेगा कलवार समाज

गुना/पटना।
मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा पाले भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते दिनों ग्वालियर में कलचुरी समाज के साथ बैठक कर समर्थन मांगा था और आज, उसी कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के लिए गाली जैसे अपशब्द कहने वाले धीरेंद्र कृष्ण गर्ग उर्फ धीरेंद्र शास्त्री के सामने नतमस्तक हो गए। सिंधिया ने धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद ही नहीं मांगा, बल्कि उन्हें मध्य प्रदेश का गुरू तक बता दिया। 
आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ने बुधवार को गुना के दशहरा मैदान में दिव्य दरबार लगाया, जिसमें सिंधिया भी पहुंचे थे। सवाल उठ रहा है कि क्या सिंधिया को धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कलचुरी कलार समाज में व्याप्त आक्रोश की जानकारी नहीं थी, या फिर इसकी परवाह नहीं की। कानाफूसी यह भी है कि सिंधिया की नजर मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर है, और उनके इस मिशन में भाजपा के ‘फेवरेट संत’ धीरेंद्र शास्त्री मददगार हो सकते हैं। जिस तरह धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ जगह-जगह कलचुरी समाज के प्रदर्शनों व ज्ञापनों के बावजूद अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, उससे साफ है कि प्रदेश की भाजपा सरकार भी कलचुरी समाज के आक्रोश को गंभीरता से नहीं ले रही है। 
उधर धीरेंद्र शास्त्री आगामी 13 मई से पटना में होंगे, जहां सत्तारूढ़ राजद नेता तेजप्रताप यादव ने उनके विरोध का ऐलान कर रखा है। तेजप्रताप यादव ने यहां तक कह दिया है कि धीरेंद्र शास्त्री ने यदि बिहार में नफरत फैलाने का काम किया तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। वहीं पटना के कलवार समाज ने बीते रोज प्रेस कांफ्रेंस कर धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। कलवार सूड़ी सर्ववर्गीय एकता मंच की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम रोकने की मांग उनके द्वारा की गई है। प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया कि धीरेंद्र शास्त्री को कलवार समाज से सार्वजनिक माफी मांगनी होगी। नीतीश सरकार से धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते निराकरण नहीं हुआ तो मंच लोकतांत्रिक रूप से धरना-प्रदर्शन जैसे संघर्ष और आंदोलन करेगा। पीके चौधरी ने बताया कि यदि अगले दो दिन में धीरेंद्र शास्त्री माफी नहीं मांगते हैं तो 12 मई को पटना में मिलर हाईस्कूल से गोलंबर तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा। प्रेस वार्ता में कलवार सूढ़ी सर्ववर्गीय एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष डा. पीके चौधरी, संरक्षक मंडल से अखिलेश जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल जायसवाल, शिवशंकर विक्रांत, शौंडीक संघ के प्रदेश महामंत्री श्याम सुंदर प्रसाद, युवा प्रदेश अध्यक्ष राकेश जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल, धनंजय कुमार, पटना हाईकोर्ट की अधिवक्ता श्रीमती इंदिरा गुप्ता, सुनील चौधरी, ज्ञानशंकर ज्ञानु सहित कई समाजजन उपस्थित थे।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video