शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में गुरुवार 12 दिसंबर को दाऊजी की पूनो का पर्व पारंपरिक भव्यता के साथ मनाया गया। आकर्षक फूलबंगले में शीतकालीन सतरंगी पोशाक में सजे दाऊजी महाराज के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। दाऊजी महाराज की पूजा-अर्चना, अभिषेक, भोग, अर्पण का क्रम शाम तक चला जो शिवहरे समाजबंधुओं द्वारा अदभुत महाआरती के साथ संपन्न हुआ। रात को शयन के समय दाऊजी महाराज ने सर्दी के इस सीजन में पहली बार रजाई तानी, और भक्तगणों को सावधान किया कि पूस का महीना शुरू हो गया है, सर्दी से ऐहतियात बरतें।
दाऊजी महाराज प्रबंध समिति की ओर से इस बार दाऊजी की पूनो पर विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। सुबह आकर्षक फूल बंगले में गरम सतरंगी पोशाक से दाऊजी महाराज का श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर सुबह से ही शहनाई की गूंज और फूलों की खुश्बू से महक रहा था। दाऊजी के प्रिय मोहन-भोग का भोग लगाया गया। भक्तगणों ने दाऊजी महाराज की पूजा-अर्चना की और कतार में लग कर मोहन-भोग का प्रसाद प्राप्त किया।
शाम को सतरंगी विद्युत प्रकाश में दाऊजी महाराज हर पल अपनी छटा बदलते नजर आए। शिवहरे बंधुओं और महिलाओं ने दाऊजी महाराज की महाआरती की। दाऊजी महाराज के समक्ष भक्तों के हाथों में लगभग सौ दीपकों की लौ का समान गति से घूमने का यह दृश्य देखते ही बन रहा था। पूजा-अर्चना और महाआरती का क्रम मंदिर के पुरोहित महेश पंडितजी और राजकुमार पंडित जी के द्वारा संपन्न कराया गया।
दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष भगवान स्वरूप शिवहरे और मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति के अध्यक्ष अरविंद शिवहरे ने सभी समाजबंधुओं और बहनों को अपनी उपस्थिति से दाऊजी महाराज के दरबार की शोभा बढ़ाने के सौभाग्य की बधाई दी है।
मंदिर प्रबंध समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों बिजनेश शिवहरे, एडवोकेट सियाराम शिवहरे, धर्मेंद्रराज शिवहरे (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश जायसवाल समवर्गीय महासभा), आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), संतोष शिवहरे, महेश शिवहरे, प्रमोद शिवहरे, विजय पवैया, संजय शिवहरे (सिकंदरा), विजय शिवहरे (सिकंदरा) समेत समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने व्यवस्थाएं संभालीं।
Leave feedback about this