शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल।
दहेज रहित विवाह को प्रोत्साहन देना ही सामूहिक विवाह और परिचय सम्मेलन जैसे आयोजनों का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य होता है। और, बीते रोज भोपाल में श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा (कलार समाज) का सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन इस मायने में पूरी तरह सफल रहा। सामूहिक विवाह के अंतर्गत 8 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे, वहीं परिचय सम्मेलन मे युवतियों ने बेधड़क होकर शादी में दहेज की चाह रहने वाले दूल्हों को सिरे से नकार दिया.
भोपाल के एकांत पात्र स्थित कलचुरी भवन में सजा पांडाल उस समय तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया, जब छतरपुर से आई कल्पना चौकसे और इंदौर की मीना राय ने मंच पर अपना परिचय देते हुए साफ कहा कि शादी के लिए उनके अभिभावकों से वे ही संपर्क करें, जो दहेज की इच्छा न रखते हों। कई युवतियों ने अपने परिचय में दहेज रहित शादी की शर्त रखी, और शुभ संकेत ये है कि ऐसे कई प्रस्तावों के लिए वर पक्षों की ओर से रिश्ते की बात चलाई गई। मजे की बात यह है कि रायसेन के सोनू चौकसे और विनोद जायसवाल समेत कई युवकों ने कहा कि वे दहेज के खिलाफ हैं और बगैर दहेज लिए विवाह करेंगे। साथ ही उच्च शिक्षित जीवन-साथी को प्राथमिकता देने की बात कही। परिचय सम्मेलन में सैकड़ों युवक-युवतियों ने अपने-अपने विवाह प्रस्ताव रखे। दहेज रहित सामूहिक विवाह के अंतर्गत दांपत्य सूत्र में बंधे 8 जोड़ों में 2 जोड़े अन्य समाज के थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वन के साथ हुआ। प्रदेश अध्यक्ष श्री महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एचपी शिवहरे ने स्वागत उदबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत किया। श्री ओपी चौकसे ने महासभा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजाराम शिवहरे ने अतिथियों के समक्ष समाज की ओर से मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए महेश्वर तीर्थ को महेश्वर धाम घोषित कराने, इंदौर से धामनोद होते हुए बिछाई जाने वाली रेल लाइन को महेश्वर से होकर निकाले की मांगों और भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांगों को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने समाज द्वारा महेश्वर तीर्थ को महेश्वर धाम घोषित कराने, इंदौर से धामनोद होते हुए बिछाई जाने वाली रेल लाइन को महेश्वर से होकर निकाले की मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया। । कार्यक्रम को खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल, विधि एवं न्याय मंत्री पीसी शर्मा, विधायक (सिवनी) मुनमुन राय, राष्ट्रीय कलचुरी महासभा की संयोजिका श्रीमती अर्चना जयसवाल (इंदौर) ने भी संबोधित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। संचालन श्री शंकरलाल राय ने किया।
अतिथियों ने मंडप में जाकर नवयुगलों को आशीर्वाद दिया और उनके मंगलमय जीवन की कामना की। समारोह में इलाहाबाद राजस्थान, केरला, चेन्नई मदुरई, उत्तर प्रदेश आदि जगह से अतिथिगण शामिल हुए। समाजबंधुओं की ओर से प्रत्येक जोड़े को उपहार के रूप में गृहस्थी का पूरा सामान दिया गया।
नव विवाहित युगलों को उपहार मे दी गई सामग्री
पलंग (बिस्तर-तकिया सहित)- श्रीमती जानकी सूर्यवंशी
मंगलसूत्र- श्रीमती सीमा एवं श्री दिलीप सूर्यवंशी
पायल, बिछिया- श्रीमती उपमा एवं श्री विनोद कुमार राय
सोने की लौंग- युवा हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज मध्य प्रदेश
इलेक्ट्रॉनिक प्रेस- श्रीमती कमलेश एवं श्री दीपक राय
इलेक्ट्रॉनिक मिक्सी, सीलिंग फैनः जागृति महिला क्लब न्यू भोपाल
अलमारी- कलचुरी महिला शक्ति मंडल
तंदूरी ओवन- श्री आशीष राय कलचुरी उत्सव समिति
केसरोल- श्रीमती वंदना एवं श्री ओमप्रकाश गुरेले
गैस चूल्हा- श्रीमती मधु एवं श्री राजेश राय, ज्वाइंट कमिश्नर
भगवान श्री सहस्त्रबाहु की लेमिनेटेड प्रतिमा- श्रीमती डॉली मालवीय
कलश-लोटा-श्रीमती शोभा एवं श्री प्रकाश राय, श्रीमती प्रगति एवं श्री प्रकाश मालवीय
थाली, कटोरी, गिलास एवं चम्मच सेट-डॉ (श्रीमती) मालवी एवं श्री आरके पटेल
बेलन चौकी- श्रीमती वंदना एवं श्री विकास राय
स्टील के टिफिन सेट- श्रीमती सुषमा एवं श्री मूलचंद जायसवाल
स्टील की टंकी- श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महिला गरबा क्लब
पीतल की परात- श्रीमती कुसुम एवं श्री गिरजेश मालवीय
शॉल- श्रीमती नम्रता एवं श्री विशाल चौकसे
साड़ियां एवं ब्लाउज सेट- श्रीमती अर्चना एवं श्री जगदीश आर्य
इडली मेकर – श्रीमती पुष्पा एवं श्री देवीराम चौकसे
परात – श्रीमती अंजु एवं राजेश दखने
तीन डिब्बों वाले टिफिन- श्रीमती कंचन एवं श्री विशाल शिवहरे
टेबल घड़ी- श्री प्रकाश राय
ट्रॉली सूटकेस- श्री गोकुल वर्मा
डिनर सेट- श्रीमती आशा एचपी जायसवाल
डिनर सेट- श्रीमती पुष्पा (पत्नी स्व. एसपी शिवहरे)
श्रृंगार सामग्री- श्रीमती रेनू चौकसे
Leave feedback about this