November 25, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

विजय शिवहरे…अभी अधूरा है समाज से किया यह वादा…बोले भूला नहीं हूं

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
वरिष्ठ भाजपा नेता विजय शिवहरे ने पार्टी के आगरा महानगर अध्यक्ष के रूप में एक बेहद सफल कार्यकाल को अंजाम दिया है। उनके नेतृत्व में भाजपा का महानगर संगठन प्रदेशभर में पार्टी के सबसे सशक्त स्थानीय संगठनों में शुमार हुआ, इस दौरान पार्टी ने आगरा में वार्ड चुनाव से लेकर विधानसभा और आमचुनाव तक में शानदार कामयाबी हासिल की। लेकिन, आगरा के स्वजातीय शिवहरे बंधुओं से किया उनका एक वादा अधूरा ही रह गया। वादा शहर के किसी एक चौक या चौराहे का नाम भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के नाम पर करवाने का। हालांकि विजय शिवहरे का कहना है कि वह अपने वादे को भूले नहीं है, बल्कि अब यह उनकी प्राथमिकता में है और आने वाले दिनों में वह समाज के सभी संगठनों के साथ मिलकर इस दिशा में प्रयास करेंगे। 
बता दें कि मई 2016 में विजय शिवहरे को भाजपा महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर शिवहरे वाणी और शिवहरे समाज एकता परिषद के संयुक्त तत्वावधान में उनका एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। मदिया कटरा स्थित होटल वैभव पैलेस में हुए इस स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने शिरकत की थी। इस समारोह में समाजबंधुओं की मांग पर विजय शिवहरे ने आगरा में किसी चौक या चौराहे का नाम भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के नाम पर करवाने के लिए प्रयास करने का वादा किया था। 
महानगर अध्यक्ष पद से मुक्त होने के बाद विजय शिवहरे से शिवहरे वाणी ने बातचीत की। इस दौरान शिवहरे वाणी ने जब विजय शिवहरे को उनका यह वादा याद दिलाया तो उन्होंने कहा कि वह इसे भूले नहीं हैं, लेकिन बीते तीन सालों की व्यस्तता ने उन्हें इतनी मोहलत नहीं दी। अब इस दिशा में काम करने का वक्त है। उन्होंने कहा कि समाजबंधु विकल्प के तौर पर 3-4 चौराहों का चयन करें। इसके बाद मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति और मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति की ओर से इस संबंध में अलग-अलग पत्र लेकर मांग को आगे बढ़ाएंगे। इसके लिए वह समाज के वरिष्ठ-जनों को साथ लेकर मेयर नवीन जैन से भी मिलेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि आगरा के शिवहरे समाज को यह तोहफा जल्द मिल जाएगा।
विजय शिवहरे ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, सर्वसमाज के लोगों और स्वजातीय बंधुओं का उनके सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। वह अपने कार्यकाल की सफलता का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को देते हैं, जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी के लिए समर्पण भाव से काम किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से उसी लगन के साथ जमीनी स्तर पर काम करते रहने और केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए पार्टी को मजबूती देने की अपील की। 
बता दें कि विजय शिवहरे के महानगर अध्यक्ष रहते हुए भाजपा ने आगरा में आम चुनाव-2019. यूपी विधानसभा चुनाव-2017 और उपचुनाव में शानदार कामयाबी दर्ज की। विजय शिवहरे के लिए अपने कार्यकाल के शुरुआती 15 महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे, जब यूपी में भाजपा विपक्ष की भूमिका में थी। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर स्थानीय स्तर पर एक के बाद एक कई आंदोलन किए जिसने 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए बड़ी जीत की जमीन तैयार की।  खास बात यह है कि इस दौरान उन्हें दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की मेजबानी करने का अवसर भी मिला। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के कई अन्य बड़े नेताओं के सफल कार्यक्रम भी उन्होंने आयोजित किए। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video