हमारी पूज्य माताजी श्रीमती कपूरी देवी पत्नी स्व. श्री सत्यनारायण शिवहरे का निधन शनिवार, दिनांक 16.11.2019 को हो गया है। उठावनी सोमवार दिनांक 18.11.2019 को अपराह्न 3 से 4 बजे तक भारद्वाज आश्रम, हरिया की बगीची, पुलिस लाइन रोड, सुंदरपाड़ा, आगरा पर होगी।
शोकाकुलः-
सतीश चंद्र शिवहरे-छाया, कमलकांत शिवहरे-कामिनी, विमल शिवहरे-संध्या, धर्मेंद्र शिवहरे-किरन, देवेंद्र शिवहरे (गोर्की)-अनीता (पुत्र-पुत्रवधु)
मोहन शिवहरे (दामाद), मंजू-रवि (जसवंत नगर), अंजु-दिलीप (पुत्री-दामाद)
किशनचंद्र-शकुंतला, रमेशचंद्र, विनोद, मिथलेश देवी और शशीराज-कमलेश (भतीजे-भतीजावधु)
विष्णुकांत-नीतू, अजयकांत-आरती, सुगम-नेहा, साजन-पूनम, सावन-अर्चना, आकाश-प्रियंका (पौत्र-पौत्रवधु)
शिवम, सत्यम, सुंदरम, कृष्णम, सुभाष (पौत्र)
रश्मि-तरूण, काजल-सुमित, अनामिका-नीलेश (पौत्री-दामाद)
सिमरन और सुनयना (पौत्री)
————————————–
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
जाने-माने समाजसेवी एवं आबकारी व्यवसायी श्री सतीशचंद्र शिवहरे (ठेकेदार) की वयोवृद्ध माताजी श्रीमती कपूरी देवी पत्नी स्व. श्री सत्यनारायण शिवहरे का शनिवार रात को निधन हो गया। 83 वर्षीय श्रीमती कपूरी देवी कुछ समय से बीमार चल रही थीं। शनिवार देर शाम को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, तो परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां रात करीब आठ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी शवयात्रा रविवार दिनांक 17.11.2019 को सुबह 10.30 बजे नाई की मंडी स्थित उनके निवास से ताजगंज श्मशानघाट के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनकी अंतिम संस्कार किया जाएगा।
13/163, शिवहरे गली, हल्का मदन, नाई की मंडी, आगरा निवासी श्रीमती कपूरी देवी बहुत मिलनसार, मृदुभाषी और धार्मिक प्रवृति वाली महिला थीं। शिवहरे गली में रहने वाले सभी शिवहरे परिवारों के लिए वह पूज्य माताजी थीं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने भागवत कथा कराने की इच्छा जाहिर की थी, जिस पर उनके पुत्रों ने प्राचीन कुआंवाला मंदिर (खरैड़ा) में भागवत कथा सप्ताह का आयोजन कराया था। श्रीमती कपूरी देवी अपने पीछे पांच पुत्रों और तीन पुत्रियों के भरे-पूरे परिवार को छोड़ गई है।
Leave feedback about this