शिवहरे वाणी नेटवर्क
शिवपुरी।
जिंदगी है तो ख्वाब हैं, ख्वाब हैं तो मंजिलें…मंजिलें हैं रास्ते हैं, रास्ते हैं तो मुश्किलें हैं….और इन मुश्किलों से जूझना ही जिदगी है। हमारा संघर्ष ही हमारे जीवित होने की सनद है। बीते दिनों शिवपुरी में हुए कलचुरी महिला मंडल के मिलन समारोह में ऐसी छह संघर्षसील महिलाओं को सम्मानित किया गया जो तमाम बाधाओं को जीतकर आगे बढ़ीं। समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरला गुप्ता ने हाल ही में जज बनीं सुश्री तनुश्री शिवहरे और चिकित्सक डा. सुश्री शिवानी शिवहरे को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मांडणा कलाकार श्रीमती वंदना जायसवाल शिवहरे ने छोटे-छोटे गांव-नगरों से समाज की प्रतिभाओ को सामने लाने के लिए एक व्यवस्था विकसित किए जाने की बात मंडल के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखी।
कलचुरी महिला मंडल शिवपुरी की मेजबानी में बीती 11 नवंबर को शिवपुरी के सेलिब्रेशन मैरिज गार्डन में हुए मिलन समारोह में मंडल की ग्वालियर अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता और कोटा की अध्यक्ष श्रीमती नीलम पारेता भी अपनी-अपनी टीम के साथ उपस्थित रहीं। शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती शकुन शिवहरे की पूरी टीम ने समारोह को सुव्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मंडल की शिवपुरी इकाई की सचिव श्रीमती मीना चौकसे ने स्वागत भाषण दिया। जयपुर से आईं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरला गुप्ता ने अपने संबोधन में आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि समाज की महिलाओ ने मिलन समारोह के माध्यम से समाज की प्रतिभाओं के साथ-साथ जीवन में संघर्ष करने वली महिलाओं का सम्मान करके एक अनूठा संदेश दिया है। ऐसी महिलाओं के सम्मान से समाज को नई ऊर्जा मिलेगी।
ग्वालियर की अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता ने कहा कि तमाम मुश्किलों और बाधाओं को हराकर जीवन में आगे बढ़ने वाली महिलाएं समाज के लिए प्रेरणापुंज है और उन्हें सम्मानित कर महिला मंडल ने मिलन समारोह को सार्थक बना दिया। कोटा से पधाईं श्रीमती नीलम पारेता ने संघर्षशील महिलाओं का सम्मान किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।
मांडणा कला की कलाकार वंदना जायसवाल शिवहरे ने अपने संबोधन मे कहा कि महिला मंडल की साथियों को समाज के बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। कुछ बच्चे पढ़ाई में बहुत अच्छे होते हैं, तो कुछ बच्चे खेल में। हर बच्चे के अंदर कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती जिसे विकसित कर वह अपना नाम रोशन कर सकता है, बेहतर भविष्य बना सकता है। मिसाल के तौर पर उन्होंने अपनी संस्था सध्या की उपलब्धियों का जिक्र किया जो खासतौर पर मंदसौर जिले के शामगढ़ में सक्रिय है।
श्रीमती सरला गुप्ता तथा अन्य मंचासीन अतिथियों ने वंदना जायसवाल शिवहरे के सुझावों का स्वागत किया। मंडल की शिवपुरी अध्यक्ष शकुल शिवहरे ने संगठन के कार्यो और उपलब्धियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में हाल ही में मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा संचालित मुश्किल परीक्षा पास कर सिविल जज बनीं सुश्री तनुश्री शिवहरे पुत्री श्री राजेंद्र शिवहरे को सम्मानित किया गया। तनुश्री की अनुपस्थिति में उनकी मां वंदना शिवहरे ने यह सम्मान ग्रहण किया।
वहीं मेडिकल परीक्षा पास करने की वाली सुश्री डा. शिवानी शिवहरे को भी सम्मानित किया गया। डा. शिवानी ने अपने पिता श्री विनोद शिवहरे एवं मम्मी श्रीमती विनीता के साथ यह सम्मान ग्रहण किया।
समारोह में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निशा शिवहरे, बीनू शिवहरे, प्रियंका प्रियंका, जया शिवहरे और प्रेमलता शिवहरे ने भी समाज को संगठित करने और सामाजिक कार्यों मे गतिशील बनाने को लेकर अपने विचार रखे। इस दौरान मंच पर बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
अंत में ज्योति चौकसे ने सभी का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ जिसके बाद सभी ने भोज ग्रहण किया।
Leave feedback about this