शिवहरे वाणी नेटवर्क
झांसी।
झांसी में कलचुरी समाज का बहुप्रतीक्षित विश्रामालय अब समाजबंधुओं की सेवा-सत्कार के लिए उपलब्ध है। बीते रविवार को भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विधि-विधान से इसका भव्य उदघाटन किया गया। सीपरी बाजार में सेवला वाली गली के पीछे मरकरी और नगर निगम के मध्य स्थित इस विश्रामालय में एक साथ चार लोगों के ठहरने की व्यवस्था है।
कलचुरी कलवार सर्ववर्गीय समाज झांसी के अध्यक्ष ह्रदेश राय ने शिवहरे वाणी को बताया कि यह विश्रामालय उन कलचुरी बंधुओं को 'At Home' का अहसास कराएगा जिनके लिए झांसी एक अनजाना शहर है या ठहरने के लिए परिचित ठिकाना नहीं है। उन्होंने समाजबंधुओं से अपील की है कि उनका कभी झांसी आना हो तो अपने विश्रामालय में रुकने का सुख प्राप्त करें, इसके लिए किसी भी समय कॉल कर सकते हैं।
ह्रदेश राय ने बताया कि बुंदेलखंड के गांव-नगरों से या फिर कहीं से भी परीक्षा या साक्षात्कार देने के लिए झांसी आने वाले छात्र-छात्राओं को विश्रामालय निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। यह उन समाजबंधुओं के लिए भी निःशुल्क होगा जो अपने गंभीर मरीज को झांसी के किसी अस्पताल में भर्ती कराने या चिकित्सक के पास उपचारार्थ लाए हैं। कारोबार के सिलसिले में या घूमने-फिरने आने वाले स्वजातीय बंधुओं के लिए यह बहुत रियायती दर पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया छात्र-छात्राओं को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए परीक्षा या इंटरव्यू का एडमिट कार्ड और कोई फोटो आईडी या आधारकार्ड लाना होगा, वहीं अन्य लोगों के लिए आधारकार्ड ही उनकी पहचान का पर्याप्त प्रमाण होगा।
इससे पूर्व उदघाटन समारोह में आए सभी अतिथियों ने कलचुरी कलवार सर्ववर्गीय समाज झांसी की इस पहल की सराहना की। मुख्य अतिथि श्री रमेशचंद्र राय ने कहा कि कलचुरी विश्रामालय बुंदेलखंड के सामाजिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे संस्था के संरक्षक श्री अवध बिहारी ने कहा कि परीक्षा अथवा इंटरव्यी देने को झांसी आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए इस सुविधा को पूरी तरह निःशुल्क करने का निर्माण स्वागतयोग्य कदम है। विशिष्ट अतिथि श्री हरीराम महाजन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए संस्था को साधुवाद दिया।
इससे पूर्व सभी अतिथियों ने भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन समारोह का शुभारंभ किया। इसके पश्चात विधि विधान से हवन-पूजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्री ह्रदेश राय ने की। कार्यक्रम का संचालन भारत भूषण राय (शिक्षक संघ) ने किया, उपाध्यक्ष सालिगराम राय ने आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर सुदर्शन शिवहरे, नरेश महाजन, सालिगराम राय, भारत भूषण राय, राममिलन राय, बबलू राय फर्नीचर (अध्यक्ष ओमहरे समाज), भारत राय (महामंत्री), शैलेंद्र राय, मोहित राय, हेमन्त राय, अमित राय, सुनील राय, राम अवतार राय, रवि राय, संतोष राय, आशीष राय, विवेक राय, जीतू शिवहरे, दिलीप शिवहरे, नरेंद्र राय, संजीव राय, राहुल शिवरे, संजीवन राय, मनमोहन मनु, रवि प्रकाश, मनोज राय, हेमन्त राय एडवोकेट संजीव राय (सीपरी), अतुल राय, अमित राय, आनंद जायसवाल, दिनेश कुमार राय, दिलीत कुमार राय आदि उपस्थित रहे।
Leave feedback about this