शिवहरे वाणी नेटवर्क
मुरैना।
मुरैना में शिवहरे महिला मंडल ने रविवार को कलचुरी समाज के कुलदेवता भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। भगवान सहस्त्रबाहु के प्रिय लाल रंग के परिधानों में उपस्थित शिवहरे महिलाओं ने पाक कला और थाल सज्जा समेत कई स्पर्धाएं कराईं। साथ ही बच्चों के लिए ऐसी स्पर्धाओं का आयोजन किया जिसमें उनकी प्रतिभा सामने आई। इस अवसर पर शिवहरे समाज के मीडिया प्रभारी एवं रक्तदान महादान समिति के जिला प्रभारी रक्तसेवक देवेन्द्र प्रताप शिवहरे को उनकी निःस्वार्थ उत्कृष्ट रक्तसेवा कार्य के लिए शॉल श्रीफ़ल भेंट कर सम्मानित किया गया।
स्पर्धाओं में दिखाई प्रतिभा
होटल राधिका पैलेस में हुए इस समारोह का शुभारंभ भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वल एवं पूजन के साथ हुआ। सभी महिलाएं अपने घर से स्वयं के बनाए पकवान लेकर आई थीं, जिन्हें सुरुचिपूर्ण तरीके से थाल में सजा कर प्रस्तुत किया गया। निर्णायक मंडल ने सभी पकवानों को टेस्ट कर विजेता को पुरुस्कृत किया।
इसके बाद हेयर स्टाइल स्पर्धा, फैन्सी ड्रेस और कैटवॉट का आयोजन किया गया। वही बच्चों को पर्यावरण संरक्षक पर संदेशात्मक कविता अथवा वक्तव्य बोलने का टास्क दिया गया। साथ ही कलचुरी समाज से संबंधित जानकारियों पर आधारित एक क्विज स्पर्धा भी कराई गई।
अनीता शिवहरे बनीं मंडल की नई अध्यक्ष
कार्यक्रम के दौरान शिवहरे महिला मंडल की अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमती नीता राय शिवहरे ने मंडल की नई अध्यक्ष के रूप में श्रीमती अनीता शिवहरे का चयन कर उन्हें कार्यभार प्रदान किया। लगे हाथ श्रीमती अनीता शिवहरे ने भी अपनी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जिसमें श्रीमती अंजना शिवहरे को सचिव, श्रीमती निधि शिवहरे को कोषाध्यक्ष के साथ ही रंजीता शिवहरे को नियुक्त किया गया।
अन्नकूट की स्वादिष्ट प्रसादी
अंत में सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अन्नकूट प्रसादी के भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ संरक्षक श्रीमती छाया शिवहरे, आशा शिवहरे, सुरेखा शिवहरे, उमा शिवहरे, सहसचिव श्रीमती कल्पना शिवहरे, नीतू शिवहरे, शांति शिवहरे, उपाध्यक्ष श्रीमती किरण शिवहरे, मिथलेश शिवहरे, रेखा शिवहरे, दीपा शिवहरे, ज्योति शिवहरे, एवं कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती भारती शिवहरे, शोभा शिवहरे, सन्तों शिवहरे, सुनीता शिवहरे, ममता शिवहरे, राजकुमारी शिवहरे सहित 60 से अधिक महिलाएँ व् बच्चे उपस्थित रहे।
कलचुरी महासभा ने मनाया जन्मोत्सव
कलचुरी महासभा जिला इकाई मुरैना ने भी रविवार को रैनबो पब्लिक स्कूल में कुल प्रवर्तक राजराजेश्वर भगवान श्री सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव मनाया। संघ के राष्ट्रीय सचिव नवल शिवहरे सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भगवान् सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर पुष्प अप्रित कर पूजन किया और सभी को मिष्ठान्न वितरित किया गया। संगठन के चंद्रप्रकाश शिवहरे, शेखर शिवहरे, केशव शिवहरे, नेमीचंद शिवहरे, मनीष शिवहरे, देवेन्द्र प्रताप शिवहरे, मुकेश शिवहरे, त्रिलोक शिवहरे, नीरज शिवहरे, सुनील शिवहरे, श्रीनिवास शिवहरे, बन्टी शिवहरे, अनिल शिवहरे, राजेंद्र शिवहरे, अशोक शिवहरे, ब्रजेश शिवहरे, जीतेन्द्र शिवहरे, कल्पेश शिवहरे, अंकित शिवहरे, महेंद्र, श्याम, नीतेश, आशीष, विनोद, विष्णु, राहुल, सुनील, रवि आदि 50 से अधिक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
Leave feedback about this