February 24, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

झांसी से बिजौली तक सिर्फ सहस्त्रबाहु… एक किलोमीटर लंबी शोभायात्रा की धूम

शिवहरे वाणी के लिए निहाल चंद्र शिवहरे की रिपोर्ट 
झांसी।
झांसी में श्री राजराजेश्वर कार्तवीर्य सहस्त्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव पर निकाली गई एक किलोमीटर लंबी भव्य शोभायात्रा नगरवासियों के लिए आकर्षण और कौतुहुल का विषय रही। शंकर सिंह की बगीची के पास स्थित सहस्त्रबाहु मंदिर से लेकर 13 किलोमीटर दूर बिजौली तक भव्य शोभायात्रा की धूम रही। कलचुरि कलवार समवर्गीय महासभा द्वारा आयोजित इस जन्मोत्सव का मुख्य समारोह बिजौली के निकट सहस्त्रबाहु धाम मंदिर निर्माण हेतु प्रस्तावित धाम पर हुआ।

admin
खास बात यह रही कि समाज की एकजुटता को मजबूती प्रदान करने के लिए कुछ परंपराओं को बदला गया। मसलन शोभायात्रा में अब तक समाज के विभिन्न वर्गों  शिवहरे, राय, जायसवाल, ओमहरे से स्वरूपों का चयन कर संबंधित वर्ग विशेष का पटका पहनाया जाता था । इस बर्ष सभी को कलचुरी कलवार समवर्गीय महासभा का पटका धारण कराकर ‘एक समाज एक वर्ग’ की अवधारणा को मूर्त रूप दिया गया है । यह भी तय किया गया कि भविष्य के कार्यक्रमों  में मंचासीन अतिथियों के केवल नाम ही बैनर में लिखें जायेंगे।  मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि जैसे विशेषण अब नहीं लिखे जायेंगे, जिससे समाज मे समरसता का भाव समाज में बना रहे। 

admin
समारोह का शुभारंभ सुबह  शंकर सिंह का बगीचा के पास स्थित सहस्त्रबाहू मंदिर मे पूजा-अर्चना एवं अभिषेक के साथ हुआ। यहां से रंग-बिरंगे परिधान पहनीं 800 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर पैदल बड़ाबाजार, मानिकचौक, कोतवाली, खंडेराव गेट भ्रमण किया। भगवान के स्वरूपों की इस विशाल शोभायात्रा रमतूला, नगाड़े और डीजे की धुनों के साथ कलचुरी एकता का उदघोष गुंजायमान हो रहा था। खंडेराव गेट से शोभायात्रा वाहनों में सवार होकर बिजौली के लिए रवाना हुई।  कलशधारी महिलाएं लगभग 40 ट्रैक्टरो में सवार थीं, अलग-अलग ट्रोला पर भगवान सहस्त्रबाहु और अन्य देवी-देवताओं की झांकियां चल रही थीं जिनमें संस्था के पदाधिकारी, संरक्षक एवं सदस्यगण भी सवार थे। और, सबसे पीछे कारों का विशाल काफिला चल रहा था। एक किलोमीटर से भी अधिक लंबी यह शोभायात्रा जहां से जहां से गुजरी, वहां लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ भगवान सहस्त्रबाहु के जयकारे लगाकर वातावरण को भक्तिभाव से सराबोर कर दिया। 

admin
हँसारी और राजगढ़ में समाजबंधुओं ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का तिलक कर स्वागत किया और स्वल्पाहार की व्यवस्था की। बिजौली में बुंदेला मंदिर के पास सहस्त्रबाहु धाम पर शोभायात्रा का समापन हुआ, जहां मुख्य अतिथि वीरेद्र राय (बसेरा), कार्यक्रम अध्यक्ष नितेन्द्र राय एवं महासभा के महामंत्री निहाल चंद्र शिवहरे एवं आमंत्रित अतिथियों ने भगवान सहस्त्रबाहू एवं विभिन्न स्वरूपों की पूजन अर्चना की। इस दौरान सहस्त्रबाहू धाम के संस्थापक सदस्यों /अतिथिओं/बुजुर्गों/समाजसेवी स्वजातीय बंधुओं को भी सम्मानित किया गया। महामंत्री निहाल चंद्र शिवहरे ने संचालन करते हुए संस्था के कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी । इस अवसर पर श्रीमती मालती शिवहरे, मीरा शिवहरे, स्नेहलता राय, पिंकी राय, सीमा राय, संध्या राय, गायत्री राय, रेखा राय भी उपस्थित थीं ।

admin
 श्रीमती सुमन राय,डा. केश गुप्ता , कनक शिवहरे, मीरा राय का विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए सम्मान किया गया।  इस बर्ष साहित्यिक उपलब्धियों ,समाजिक कार्यों व शिक्षा के क्षेत्र ( वित्तीय साक्षरता ) में विभिन्न संस्थाओं से सम्मानित होने पर निहाल चन्द्र शिवहरे का विशेष सम्मान संस्था के द्वारा किया गया ।

admin
समारोह में महेश राय,  भरत राय,  अशोक चौकसे, ओमप्रकाश राय, जय प्रकाश राय, मुकेश राय, चन्द्रप्रकाश राय ,पूष्पेन्द्र राय, राजेश राय, राहुल राय, के.के.राय, विष्णु शिवहरे सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाजबंधु  उपस्थित रहे । सभी अतिथियों ने महासभा द्वारा अल्प समय में किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों को सराहते पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। संस्था के कोषाध्यक्ष राजेश महाजन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । आयोजन में कृष्ण कुमार राय (के.के.) एवं भरत राय का विशेष सहयोग रहा। जितेन्द्र फौजी ने भी कार्यक्रम के संचालन में महामंत्री को सहयोग प्रदान किया ।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    झांसी में कलचुरी एकता की झांकी…एक किमी लंबी शोभायात्रा..सहस्त्रबाहु